उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के सभी 7 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 11 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी। वहीँ गुरुवार को यूपी चुनाव के तहत कई एजेंसियों द्वारा ओपिनियन पोल लाया गया था। जिसमें समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के हालात बहुत नाजुक बताये गए थे। जिसके बाद कानपुर में सपा-कांग्रेस समर्थकों ने यह कारनामा कर दिया है।
कानपुर में जीत को लेकर हवन:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं।
- यूपी चुनाव के परिणाम की घोषणा 11 मार्च को की जाएगी।
- इसी क्रम में गुरुवार को कई सर्वे एजेंसियों द्वारा सूबे की जनता के रुझान दिखाए गए थे।
- इन सभी के आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत या तो उसे अकेली बड़ी पार्टी दिखाया है।
- साथ ही पोल में समाजवादी पार्टी के आंकड़े कुछ खास अच्छे नहीं है।
- जिसे लेकर समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के समर्थकों ने कानपुर में हवन किया है।
जीत सुनिश्चित करने के लिए हवन:
- सपा-कांग्रेस समर्थकों ने कानपुर में पोल के नतीजों के बाद हवन किया है।
- उनका कहना है कि, विधानसभा चुनाव में गठबंधन की सीट सुनिश्चित करने के लिए ये हवन किया जा रहा है।
- ज्ञात हो कि, सर्वे के नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने मायावती के साथ जाने की बात भी कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें