राजधानी लखनऊ में नव निर्वाचित महिला सपा पार्षद पर फर्जी जाती प्रमाणपत्र बनवाकर चुनाव लड़ने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि सपा पार्षद ने फर्जीवाड़ा करके नगर निकाय का चुनाव जीत भी लिया। आरोप है कि सपा पार्षद ने ग्राम प्रधान फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर इस प्रमाणपत्र को बनवाने में सफलता पाई। हालांकि डीएम से शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच कराई गई। जांच में मामला फर्जी पाये जाने पर प्रमाणपत्र के निरस्तीकरण के लिए कार्रवाई की गई है।
भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने लगाया आरोप
- जानकीपुरम प्रथम वार्ड संख्या 16 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी चेतना सिंह पत्नी कुशाग्र वर्मा ने सपा प्रत्याशी शीबा चांद सिद्दीकी पर पिछड़ी जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है।
- चेतना सिंह के मुताबिक, जानकीपुरम प्रथम वार्ड संख्या आरक्षित थी।
- आरोप है कि सभा की पार्षद प्रत्याशी शीबा चांद सिद्दीकी पुत्री मुशीर बेग एवं पत्नी मोहम्मद चांद सिद्दीकी निवासी भाखामऊ में बीकेटी पिछड़ी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर प्रत्याशी बनी थी।
- इस संबंध में 29 नवंबर को चेतना ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए जांच की मांग की थी।
- इस संबंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि SDM बीकेटी को जांच के आदेश दिए गए।
- जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला फर्जी पाया गया और उनका प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया गया।
ग्राम प्रधान का फर्जी लेटरपैड इस्तेमाल
- जब इस संबंध में जब भाखामऊ ग्राम प्रधान सबा परवीन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जाति प्रमाणपत्र के लिए ना तो उनसे संपर्क किया गया और ना ही उन्होंने अपने लेटरपैड पर कुछ प्रमाणित किया।
- ग्राम प्रधान का कहना है कि लेटर पैड पर उनकी राइटिंग भी नहीं है।
- इस फर्जीवाड़े की भाजपा प्रत्याशी द्वारा शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम बीकेटी को जांच के आदेश दिए थे।
- जांच में मामला फर्जी निकला तो प्रमाणपत्र का निरस्तीकरण की कार्रवाई का आदेश दिया।
- जांच रिपोर्ट में कहा गया है अब तक शीबा चांद सिद्द्की को तीन जाति प्रमाणपत्र जारी किये गए हैं।
- जांच में पता चला है कि शीबा चांद सिद्दीकी की जाति सामान्य श्रेणी में आती है जबकि फर्जीवाड़े में पिछड़ी जाति के मुस्लिम कायस्थ दिखाया गया है।
- अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस फर्जीवाड़े के मामले में जीते हुए पार्षद प्रत्याशी पर कोई कार्रवाई होगी।
- बता दें कि शीबा चांद सिद्दीकी सपा के पूर्व पार्षद मो. चांद सिद्दीकी की पत्नी हैं।