नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है. यूपी चुनाव में बड़ी हार के बाद पार्टी अब निकाय चुनाव में किसी प्रकार की फजीहत नहीं झेलना चाहती है. लिहाजा पार्टी अब उम्मीदवार घोषित करने में काफी सतर्कता बरत रही है. यही कारण है कि आज तीन नगर निगमों के मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा से पूर्व पार्टी ने आज लम्बी बैठक की.
. @samajwadiparty ने #लखनऊ से मेयर के लिये मीरा वर्धन को टिकट दिया। pic.twitter.com/MFjLdNK079
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 31, 2017
आचार्य नरेंद्र देव की पौत्रवधू हैं मीरा वर्धन:
- आचार्य नरेंद्र देव की पौत्रवधू मीरा वर्धन को सपा ने लखनऊ से मेयर कैंडिडेट घोषित किया है.
- लखनऊ की सीट काफी मायने रखती है और इसीलिए पार्टी ने मीरा वर्धन को उम्मीदवार के रूप में उतारने का फैसला किया है.
- महिला सीट होने के कारण इस सीट पर मुकाबला और भी कड़ा होने की उम्मीद जताई जताई जा रही है.
- वहीँ आगरा नगर निगम से राहुल चतुर्वेदी और फरोजाबाद से राज नरायण गुप्ता को पार्टी ने टिकट दिया है.
- आचार्य नरेंद्र देव के सहारे अब लखनऊ मेयर की कुर्सी पर काबिज होने की कोशिश समाजवादी पार्टी कर रही है.
- वहीँ पहली बार अयोध्या को नगर निगम बनाया गया है.
- यहाँ से सपा ने किन्नर प्रत्याशी गुलशन बिंदू को टिकट देकर भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने का काम जरुर कर दिया है.