- यमुनापार इलाके में हो रहे अवैध खनन, एवं वाहनों की लंबी कतारों के चलते भीषण जाम की स्थिति, पुलिस द्वारा की जा रही अवैध रूप से वसूली, कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति आदि समस्याओं को लेकर सपा का प्रतिनिधि मंडल आज डीएम से उनके अवास पर मिला और ज्ञापन सौंपा।
- डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने कहा कि यमुनापार के भाटौती एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मानक के विरुद्ध कई क्रशर प्लांट सुरंग और बारूद के सहारे खनन में लिप्त हैं.
- जिनका माल ढोने के लिए हजारों की संख्या में ट्रकों की कतार लगी रहती है.
- इस अवैध रूप से खनन के चलते इलाके के दबंगों एवं पुलिसवालों से आए दिन झड़पें होती रहती है.
- भीषण जाम की स्थिति में आम आदमी को परेशान होना पड़ रहा है.
- स्कूली बच्चों, बीमारों, नौकरी करने वालो, अधिवक्ता एवं वादकारियों सहित अन्य लोग भी अपने काम में देर से पहुंचते हैं, आये दिन दुर्घटना में मौत हो जा रही है अब तक हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं.
- नरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से पूरे मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन एवं अवैध रूप से वाहन चालन को रोके जाने की मांग की l
- सपा जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह ने जिले में बिगड़ते कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया.
- सोराव के बिगहिया गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई हत्या के मामले में अभी तक कोई खुलासा न होने, एवं मऊआइमा के पूर्व प्रमुख मो. शमी के नामजद हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने, उनके लड़के मो. इम्तियाज को लगातार मिल रही धमकी के बाद भी सुरक्षा के लिए गनर उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग की l
- मांग पत्र लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया l
इनपुट- संवाददाता शशांक मिश्रा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]