Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश ने किया कुछ ख़ास लोगों को टिकट देने से किनारा

akhilesh yadav

akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के लिए लोकसभा चुनाव का आवेदन भी निकाल दिया है। साथ ही कुछ नियम व शर्ते भी इसके लिए जारी की गयी हैं। कई नेताओं ने इस चुनाव के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है। इस बीच सपा ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे हड़कंप मच गया है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी।

अपराधियों को टिकट देने से सपा का किनारा :

समाजवादी पार्टी ने 2019 के चुनाव को जीतने के लिए भाजपा के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है। एक जमाने में समाजवादी पार्टी गुंडों, माफियाओं के लिए पनाहगार कही जाती थी मगर अखिलेश यादव ने सपा में सक्रिय होने के बाद पार्टी में ऐसे लोगों की तादात पहले से काफी कम हो गयी है। अब सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश यादव ने पूरी तरह अपराधियों से किनारा कर लिया है। यूपी के विधानसभा चुनाव के समय भी अखिलेश यादव ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को टिकट नहीं देकर अपने तेवर जाहिर कर दिए थे। 2019 के चुनाव को जीतना सपा के साथ ही अखिलेश यादव के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है।

 

ये भी पढ़ें : कासगंज हिंसा पर समाजवादी पार्टी एमएलसी ने दिया बयान

Related posts

100 दिनों में साढ़े 18 हजार घरों में बिजली पहुंची- CM योगी

Divyang Dixit
7 years ago

फागोत्सव 2018: श्रृंखलाबद्ध की गई इको फ्रेंडली होलिका पुष्पांजलि व दीपांजलि

Sudhir Kumar
7 years ago

जनपद के ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराया मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 का पत्र

Desk
3 years ago
Exit mobile version