Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोली लगने से घायल बच्ची की जान बचाने वाले जांबाज दरोगा को एसपी ने किया सम्मानित

Hardoi SP Honored Brave Police Cop Who Saved Life of Bullet Injured Girl

Hardoi SP Honored Brave Police Cop Who Saved Life of Bullet Injured Girl

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में एक नशेड़ी युवक की गोली का शिकार हुआ एक युवक और एक मासूम बच्ची की जान एक जांबाज दरोगा ने समय रहते अस्पताल ले जाकर बचा ली। गोली चलने की सूचना मिलते ही घटना पर पहुंचे दारोगा ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस का इंतजार किये बगैर गोली लगने से घायल बच्ची को अपनी गोद में उठाया और अस्पताल की तरफ भाग पड़ा। बच्ची को अस्पताल पहुंचाकर दरोगा ने उसे जीवनदान देने का काम किया है। दरोगा की जांबाजी वाली इस खबर को uttarpradesh.org ने ‘गोली लगने से घायल बच्ची की जांबाज दरोगा ने बचाई जान‘ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया। हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस हेडक्वॉर्टर से एसपी हरदोई को निर्देश दिए। एसपी हरदोई अलोक प्रियदर्शी ने दरोगा को फ़ौरन अपने कार्यालय बुलाकर 500 रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने दरोगा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस जांबाज से अन्य पुलिसकर्मियों को सीख लेनी चाहिए।

जानकारी के अनुसार, घटना हरियावां थाना क्षेत्र की है। यहां ग्राम लिलवल निवासी रमेश पुत्र सियाराम अपनी मां लडैती को नशे में गाली गलौज कर रहा था। इसके बाद उसने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। चाचा आशाराम पु़त्र जोक्खा ने रमेश को डांटा तो वह आग बबूला हो गया और घर में रखी लाइसेंसी बंदूक उठाकर उनके घर पहुंच गया। घर के बाहर खड़े चाचा पर रमेश ने फायर कर दी। जो उनके पैर में जा लगी। इसी दौरान वहां से गुजर रही गांव निवासी कमलेश की बेटी रजनी (9) को भी गोली लगी। गोली के बाद गांव में हड़कंप मच गया। फायर की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही हरियावां थाना में तैनात उप निरीक्षक बालेंद्र मिश्रा ने रजनी को गोद में उठाकर अस्पताल पहुँचाया और उसकी जान बचा ली। फिर पुलिस ने सभी घायलों को घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। इधर आरोपित रमेश बंदूक एक गन्ने के खेत मे फेंककर भागने लगा। लेकिन उसके दूसरे चाचा सुखराम ने उसे पकड़ लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुखराम ने रमेश को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फेंकी गई बन्दूक को भी खेत से बरामद कर लिया। एसओ फूलचंद्र ने बताया कि नशे की हालत में रमेश ने अपने चाचा को गोली मार दी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है कार्रवाई की जा रही है। वहीं यूपी पुलिस के इस जांबाज दरोगा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरोगा के इस नेक काम की लोग खूब प्रशंसा कर रहे है। वहीं फोटो को लोग लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।

इनपुट – मनोज तिवारी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बाराबंकी: दस सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

Shivani Awasthi
6 years ago

मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव!

Sudhir Kumar
6 years ago

लखनऊ: सब्जी मंडीयो मे उड़ाई जा रही हैं लाक डाउन की धंज्जीया,

Desk
4 years ago
Exit mobile version