हरदोई में एसपी ने परेड का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक लाइन को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान एसपी द्वारा यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया।तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। चार पहिया वाहनों में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/ टैवलेट के बेहतर रखरखाव एवम् प्राथमिक उपचार हेतु दवाओं को बदलने व उनके बेहतर रखरखाव के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय,शस्त्रागार, परिवहन शाखा, सीसीटीएनएस कार्यालय, डीसीआर शाखा, मालखाना स्टोर आदि का निरीक्षण किया गया । आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन,क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु,प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें