2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों संग चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा भाजपा का सामना करने के लिए अखिलेश यादव रणनीति बना रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता ने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली है।
सपा नेता ने ज्वाइन की बीजेपी :
यूपी के गाजियाबाद जिले में बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच और डॉ. देवेंद्र शिवाच की ओर से दिवाली मिलन समारोह मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि सांसद एवं मानव संसाधन मंत्री सत्यपाल सिंह की पत्नी अलका तोमर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार देश के हर वर्ग का विकास कर रही है।
इस दौरान सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अजय सैन, सतीश बखरवा के नेृतत्व में 50 से अधिक नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर जिला महासचिव दिनेश सिंघल, डॉ. पवन सिंघल, सतेंद्र त्यागी, अजीत डबाना, नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, जय प्रकाश वशिष्ठ, आशीष त्यागी, ललित, अखिल त्यागी, अमितेज जैन, अमित चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।
अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। अन्य पार्टियों ने जहाँ इसके लिए अब तक कोई ख़ास तैयारी नहीं की है तो वहीँ सपा ने तो लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के लिए आवेदन फॉर्म तक निकाल दिया है। जिला सपा कार्यालय से कोई भी 10 हजार की रकम जमाकर इस फॉर्म को भरने के बाद प्रत्याशी बनने के आवेदन कर सकता है। मुलायम सिंह के मैनपुरी से लड़ने का ऐलान अखिलेश कर चुके हैं। साथ ही वे खुद भी कन्नौज से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]