अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :
समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी।
बड़े नेता ने दिया इस्तीफ़ा :
इलाहाबाद में बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी। इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व मुख्य जोन कोआर्डिनेटर डा. अशोक सिद्धार्थ ने फूलपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां करने का निर्देश दिया। बसपा की इस बैठक में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य डा. अजमल खां और उनकी पत्नी नीलम खां ने दर्जनों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली।बसपा की इस बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम व महामंत्री संदीप कुशवाहा मौजूद रहे थे। फूलपुर उपचुनाव के पहले स्थानीय नेता का पार्टी छोड़ना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नेता के जाने से फूलपुर उपचुनाव में क्या मोड़ आता है।