Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव के पहले सपा के बड़े नेता ने दिया इस्तीफ़ा

समाजवादी पार्टी ने आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों में जाकर पदाधिकारियों से मुलाक़ात करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव पिछले चुनावों में मिली हार की समीक्षा करते हुए लोकसभा चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच पार्टी के एक बड़े नेता ने अचानक समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर अखिलेश यादव और पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी।

बड़े नेता ने दिया इस्तीफ़ा :

इलाहाबाद में बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी। इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व मुख्य जोन कोआर्डिनेटर डा. अशोक सिद्धार्थ ने फूलपुर उपचुनाव को लेकर तैयारियां करने का निर्देश दिया। बसपा की इस बैठक में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य डा. अजमल खां और उनकी पत्‍‌नी नीलम खां ने दर्जनों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली।बसपा की इस बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार गौतम व महामंत्री संदीप कुशवाहा मौजूद रहे थे। फूलपुर उपचुनाव के पहले स्थानीय नेता का पार्टी छोड़ना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नेता के जाने से फूलपुर उपचुनाव में क्या मोड़ आता है।

Related posts

Chartered Plane से अमहट हवाई अड्डे पर उतरे वरुण गांधी

kumar Rahul
7 years ago

आगरा : राज्यपाल राम नाईक पं.दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

तालकटोरा थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने जनवरी माह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले आरछी अजब सिंह का उत्साह बढ़ाते हुए रूपए 1000 का नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version