Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी के बुलंदशहर दौरे के पहले सपा जिला महासचिव गिरफ्तार

press conference akhilesh yadav

press conference akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद के जिलों में समीक्षा कर रहे हैं जिससे जिले के अफसरों के पसीने छूटने लगे है। एक तरफ सीएम योगी कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की जनपदीय समीक्षा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अफसर व्यवस्था को चाक चौबंद करने में जुटे हुए हैं। इस क्रम में आज सीएम योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा और बुलंदशहर पहुंच रहे हैं जिसको लेकर अफसर पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे है। इस बीच सीएम योगी के बुलंदशहर दौरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

मलिन बस्ती का करेंगे निरीक्षण :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा दौरे के दौरान तहसील, थाना, अस्पताल, गेहूं क्रय केंद्र, मलिन बस्ती का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब एक बजे नुमाइश ग्राउंड में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति, प्रमाण पत्र का वितरण, शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस दौरान कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की जनपदीय समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे बुलंदशहर को जायेंगे। सीएम योगी के बुलंदशहर दौरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सपा के जिला महासचिव को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेगी सपा, 15 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

 

 

सपा नेता हुए गिरफ्तार :

बुलंदशहर में सीएम योगी के दौरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बादल यादव को 3 थानों की पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि बादल यादव आज बुलंदशहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे पर काले झंडे दिखा सकते है। आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे जहाँगीराबाद, औरंगाबाद और गुलावठी थानों के थानेदार बादल यादव को गिरफ्तार करने उनके आवास पर पहुँचे। पहले उन्हें बात करने के लिए बाहर बुलाया गया और फिर उन्हें गाड़ी में बैठने को कह दिया गया। बादल यादव को बुलंदशहर के कोतवाली नगर में रखा गया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर में सरकारी योजनाओं के पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान करेगे साथ ही कानून-व्यवस्था और विकास संबधी कार्यो की मीटिंग के अलावा गेहूँ क्रय केन्द्र के निरीक्षण का भी कार्यक्रम में है।

 

ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा और बुलंदशहर दौरे पर

Related posts

विकास कार्यो की समीक्ष करने आये यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह, चाचा शिवपाल यादव के नहीं हुऐ तो बुआ मायावती के क्या होंगे, मायावती और अखिलेश का पाप बीजेपी धो रही है थोड़ा समय तो लगेगा ही।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह का दौरा आज। दोपहर 12 बजे PWD के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे प्रभारी मंत्री के।  12:15 बजे कलेक्ट्रेट में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का करेंगे शुभारंभ। 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री मस्तिष्क ज्वर एवं अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के तैयारियों की करेंगे समीक्षा। कलेक्ट्रेट तथागत हाल में तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का भी करेंगे शुभारंभ।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मेरठ-आर्मी का मोर्टार बम मिलने से मचा हड़कंप

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version