Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा नेता ने अधिवक्ता पर किया हमला

सपा नेता ने अधिवक्ता पर किया हमला

समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओ का सत्ता आने से पूर्व ही आतंक देखने को मिल रहा है जहां प्लाट पर कब्जे के मामले को लेकर हाथों में हथियार लहराते अधिवक्ताओं को दौड़ाया और उन पर हथियार से जान लेवा हमला किया है.यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई इस घटना के बाद समाज वादी पार्टी के नेता और उसके भाइयो के आतंक से क्षेत्र में भय व्याप्त है और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे है.

मामला मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र महाविद्या कॉलोनी सेक्टर G1 का है । प्लाट मालिक अपनी प्लाट पर अक्सर समय समय पर निगरानी के लिए पहुँचते रहते है । लेकिन 2 अक्टूबर को प्लाट स्वामी अपनी प्लाट पर निगरानी के लिए पहुँचे तो समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सतीश पटेल व 4 अन्य उसके दबंग भाई जिन पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है ।

समाजवादी पार्टी में अपना वर्चस्व दिखाने वाले महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सतीश पटेल और उसके 4 भाइयों का इतना आतंक फल फूल रहा है कि विनोद कुमार शर्मा व प्रवीण कुमार सिंह अधिवक्ता के ऊपर तमंचा से जान लेवा हमला किया । इतना ही नहीं दोनों अधिवक्ताओं को तमंचा के खोंफ से काफी दूर तक दौड़ाया । यह घटना आस पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । इस वाक्या को देख प्लाट स्वामी अधिवक्ता के होश फाख्ता हो गए । समाजवादी पार्टी में अपना वर्चस्व दिखाकर अखिलेश यादव की छवि को ऐसे नेता अभी से धूमिल करने में लगे है ।
इन लोगों पर प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप भी लगा है । इतना ही नही कानून को जेब मे रखने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और उसका पूरा परिवार एक गैंग चलाता है इन लोगों ने निजी चैनल के एक पत्रकार को भी नहीं बख्शा सक्रिय गिरोह के दो सदस्य पत्रकार के घर पर चौथ मांगने के लिए पहुँच गए । कहने लगे अगर तुम्हें अपनी प्लाट पर काम करना है तो पहले हम से बात करो और सौदे वाजी पर उतर आए । इन दोनों लोगो ने पत्रकार के घर पर 3 लाख रुपए की चौथ की मांग रखी सौदे बाजी का खेल आगे बढ़ा और सौदा डेढ़ लाख रुपए पर पहुंचा फिर 1 लाख और उसके बाद में सौदा 90 हजार पर आ पहुँचा जिसका सारा वीडियो पत्रकार ने अपने कैमरे में बना लिया जिसकी कार्यवाही करने के उद्देश्य से थाने और एसएसपी महोदय को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग रखी थी लेकिन सांठगांठ होने की वजह से इस मामले पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी ।

हालांकि पुलिस ने अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की एफआईआर संगीन धाराओं में इन लोगो के खिलाफ थाना गोविंद नगर में दर्ज करली है लेकिन भू माफिया सक्रिय गिरोह बेखौफ होकर खुली हवा में सांस ले रहे हैं । पुलिस अभी तक इनको पकड़ नहीं पाई है इस घटना के संबंध में एसपी सिटी से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी और सलाखों के पीछे भेजा जाएगा|

Report – Jay

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

Related posts

सरेराह नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ और उठाने का प्रयास

Desk
5 years ago

यूपी बजट २३-२४ का असर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों पर।

Desk
2 years ago

वीडियो: एसएसपी के काफिले की गाड़ी ने लड़के को मारी टक्कर!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version