सपा नेता ने अधिवक्ता पर किया हमला
समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओ का सत्ता आने से पूर्व ही आतंक देखने को मिल रहा है जहां प्लाट पर कब्जे के मामले को लेकर हाथों में हथियार लहराते अधिवक्ताओं को दौड़ाया और उन पर हथियार से जान लेवा हमला किया है.यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई इस घटना के बाद समाज वादी पार्टी के नेता और उसके भाइयो के आतंक से क्षेत्र में भय व्याप्त है और कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे है.
#मथुरा–@samajwadiparty के कुछ नेताओं का प्लाट पर कब्जे के मामला मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र महाविद्या कॉलोनी सेक्टर G1 में सामने आया है।महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सतीश पटेल और उसके 4 भाइयों पर घटना को अंजाम देने का इल्ज़ाम हैं। @mathurapolice pic.twitter.com/9ZVtXrXgp1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 8, 2021
मामला मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र महाविद्या कॉलोनी सेक्टर G1 का है । प्लाट मालिक अपनी प्लाट पर अक्सर समय समय पर निगरानी के लिए पहुँचते रहते है । लेकिन 2 अक्टूबर को प्लाट स्वामी अपनी प्लाट पर निगरानी के लिए पहुँचे तो समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सतीश पटेल व 4 अन्य उसके दबंग भाई जिन पर पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है ।
.@mathurapolice ने अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की एफआईआर संगीन धाराओं में इन लोगो के खिलाफ थाना गोविंद नगर में दर्ज कर ली है लेकिन भू माफिया सक्रिय गिरोह है बेखौफ। https://t.co/G4618zOQfu pic.twitter.com/ZSh7i3ppoG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 8, 2021
समाजवादी पार्टी में अपना वर्चस्व दिखाने वाले महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सतीश पटेल और उसके 4 भाइयों का इतना आतंक फल फूल रहा है कि विनोद कुमार शर्मा व प्रवीण कुमार सिंह अधिवक्ता के ऊपर तमंचा से जान लेवा हमला किया । इतना ही नहीं दोनों अधिवक्ताओं को तमंचा के खोंफ से काफी दूर तक दौड़ाया । यह घटना आस पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । इस वाक्या को देख प्लाट स्वामी अधिवक्ता के होश फाख्ता हो गए । समाजवादी पार्टी में अपना वर्चस्व दिखाकर अखिलेश यादव की छवि को ऐसे नेता अभी से धूमिल करने में लगे है ।
इन लोगों पर प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप भी लगा है । इतना ही नही कानून को जेब मे रखने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और उसका पूरा परिवार एक गैंग चलाता है इन लोगों ने निजी चैनल के एक पत्रकार को भी नहीं बख्शा सक्रिय गिरोह के दो सदस्य पत्रकार के घर पर चौथ मांगने के लिए पहुँच गए । कहने लगे अगर तुम्हें अपनी प्लाट पर काम करना है तो पहले हम से बात करो और सौदे वाजी पर उतर आए । इन दोनों लोगो ने पत्रकार के घर पर 3 लाख रुपए की चौथ की मांग रखी सौदे बाजी का खेल आगे बढ़ा और सौदा डेढ़ लाख रुपए पर पहुंचा फिर 1 लाख और उसके बाद में सौदा 90 हजार पर आ पहुँचा जिसका सारा वीडियो पत्रकार ने अपने कैमरे में बना लिया जिसकी कार्यवाही करने के उद्देश्य से थाने और एसएसपी महोदय को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग रखी थी लेकिन सांठगांठ होने की वजह से इस मामले पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी ।
हालांकि पुलिस ने अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की एफआईआर संगीन धाराओं में इन लोगो के खिलाफ थाना गोविंद नगर में दर्ज करली है लेकिन भू माफिया सक्रिय गिरोह बेखौफ होकर खुली हवा में सांस ले रहे हैं । पुलिस अभी तक इनको पकड़ नहीं पाई है इस घटना के संबंध में एसपी सिटी से बात की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी और सलाखों के पीछे भेजा जाएगा|
Report – Jay