उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के विवादित नेता आजम खान को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने आगाह किया है। साथ ही कोर्ट ने आजम को निकट भविष्य में आगे से बढ़कर किसी भी प्रकार की बयानबाजी करने को लेकर आगाह किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कबूल किया माफ़ीनामा:
- देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी सरकार के विवादित मंत्री आजम खान का माफ़ीनामा कबूल कर लिया है।
- साथ ही कोर्ट ने आजम खान को भविष्य में आगे से बढ़कर किसी भी प्रकार की बयानबाजी के लिए आगाह भी किया है।
- गौरतलब है कि, आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले में विवादित बयान दिया था।
- जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में आजम के विवादित बयान के खिलाफ याचिका दायर की गयी थी।
- कोर्ट ने इस मामले में आजम खान को तलब करते हुए उनसे अपने बयान की सफाई पेश करने को कहा था।
मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को:
- देश की सर्वोच्च अदालत ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले में आजम खान का माफ़ीनामा कबूल कर लिया है।
- साथ ही याचिका पर अगली सुनवाई 18 फरवरी को की जाएगी।
- गौरतलब है कि, सपा नेता आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप को सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया था।
- साथ ही कहा था कि, ऐसे मामले राजनीतिक फायदों के लिए किये जाते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#azam apology
#bulandshaher gang rape case.
#samajwadi party leader azam khan
#sp leader azam apology accepted
#sp leader azam apology accepted in supreme court of india
#SP leader azam khan
#Supreme Court of India
#उत्तर प्रदेश
#देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट
#बुलंदशहर गैंगरेप मामला
#सपा नेता आजम खान
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार