‘हकीकत कह रहा हूं खुशबयानी मत समझ लेना, बहारें लौट आएंगी. बना दो बागबान मुझको, सोने की चिड़िया बना दूंगा’…समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक साक्षात्कार में न सिर्फ शायराना हुए बल्कि इस चुनावी मौसम में खोल दिए अपने दिल के राज, कहा ‘मैं इतना सीनियर हूं कि अब मुझे प्रधानमंत्री बनना चाहिेए.’
गिनाई अपनी खूबियां
- प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि पढ़ा-लिखा हूं, बहुत बुरी शक्ल भी नहीं है.
- आजम खान ने कहा चाय बहुत अच्छी बना लेता हूं, कॉफी भी बनाता हूं, खाना भी बना लेता हूं.
- खूबियां गिनाते हुए कहा कपड़े धो लेता हू, प्रेस कर लेता हूं, अपनी सारी जिंदगी के काम कर लेता हूं.
- आजम ने पूछा कि क्या कमी है मुझमें, मैं तबला बजा लेता हूं, बीन भी बजानी आती है.
- लोग मुझे ईमानदार कहते हैं, अच्छा एडमिनिस्ट्रेटर भी हूं.
- मैं इतना सीनियर हूं कि अब मुझे प्रधानमंत्री ही होना चाहिए.
- खूबियां बताने के साथ अल्पसंख्यक राग अलापना नहीं भूले.
- बोले मुसलमान भी तो हूं, समाज मुझे बर्दास्त नही करेगी.
25 लाख दूंगा हर हिन्दुस्तानी को
- मोदी सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा मैं 25 लाख दे सकता हूं.
- आजम खान ने आगे बोलते हुए कहा कि झूठ बोलकर जनता के साथ ठगी न करें पीएम.
- मैं गरीबों के जज्बात से खिलवाड़ करके नहीं बल्कि बहुत बड़ा बजट पास करूंगा पार्लियामेंट से.
- आजम खान ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं देश से कमा के, देश और हर हिन्दुस्तानी को दूंगा 25 लाख रुपये.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें