‘हकीकत कह रहा हूं खुशबयानी मत समझ लेना, बहारें लौट आएंगी. बना दो बागबान मुझको, सोने की चिड़िया बना दूंगा’…समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान एक साक्षात्कार में न सिर्फ शायराना हुए बल्कि इस चुनावी मौसम में खोल दिए अपने दिल के राज, कहा ‘मैं इतना सीनियर हूं कि अब मुझे प्रधानमंत्री बनना चाहिेए.’
गिनाई अपनी खूबियां
- प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि पढ़ा-लिखा हूं, बहुत बुरी शक्ल भी नहीं है.
- आजम खान ने कहा चाय बहुत अच्छी बना लेता हूं, कॉफी भी बनाता हूं, खाना भी बना लेता हूं.
- खूबियां गिनाते हुए कहा कपड़े धो लेता हू, प्रेस कर लेता हूं, अपनी सारी जिंदगी के काम कर लेता हूं.
- आजम ने पूछा कि क्या कमी है मुझमें, मैं तबला बजा लेता हूं, बीन भी बजानी आती है.
- लोग मुझे ईमानदार कहते हैं, अच्छा एडमिनिस्ट्रेटर भी हूं.
- मैं इतना सीनियर हूं कि अब मुझे प्रधानमंत्री ही होना चाहिए.
- खूबियां बताने के साथ अल्पसंख्यक राग अलापना नहीं भूले.
- बोले मुसलमान भी तो हूं, समाज मुझे बर्दास्त नही करेगी.
25 लाख दूंगा हर हिन्दुस्तानी को
- मोदी सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा मैं 25 लाख दे सकता हूं.
- आजम खान ने आगे बोलते हुए कहा कि झूठ बोलकर जनता के साथ ठगी न करें पीएम.
- मैं गरीबों के जज्बात से खिलवाड़ करके नहीं बल्कि बहुत बड़ा बजट पास करूंगा पार्लियामेंट से.
- आजम खान ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं देश से कमा के, देश और हर हिन्दुस्तानी को दूंगा 25 लाख रुपये.