कैबिनेट मंत्री आजम खां का गढ़ माने जाने वाले रामपुर में पुलिस की कार्रवाई से वह बेहद खफा दिखें। यहां तक की आजम खां अपनी तरीफों के पुल बांधने वाले रामपुर एसपी से भी काफी खफा हो गए हैं। यहां तक कि उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए यह तक कह दिया, यह अफसरान किसी के नहीं होतें।
एसपी सहित पुलिस वालों पर बरसे आजम :
- रामपुर में कैबिनेट मंत्री आजम खां ने एक सभा के दौरान पुलिस अधिकारियों से बेहद खफा दिखें।
- आजम खां को पुलिस आधिकारियों द्वारा उनके गढ़ में चुनावी होर्डिंग और बैनर हटाने की बात रास नहीं आई।
- इस पर उन्होंने पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही।
- उन्होंने कहा कि यह अफसरान मुझे हराने में लगे हुए हैं।
- उन्होंने बिना नाम लिए अपने प्रशंसक रामपुर एसपी राजेन्द्र प्रसाद पर भी निशाना साधा।
- आजम खां ने कहा, देखा आपने ये पहले क्या कह रहे थे।
- एक समय कहते थे कि मेरे (आजम) खिलाफ कैंडिडेट ही नहीं खड़ा करना चाहिए।
- अब वहीं मुझे हराने में लगे हैं।
- उन्होंने कहा, अफसरान किसी के नहीं होते।
- उन्होंने पुलिस वालों पर तंज कसा कि पता नहीं ये इतना एक्टिव कैसे हो गए।
आयोग में शिकायत की धमकी :
- आजम खां ने कहा कि पुलिसवालों ने घर में लगे झंडे भी उतार दिए गए।
- मेरे ख्याल से घर पर लगा झंडा तो नहीं उतारा जा सकता है।
- ये वह भी उतार ले रहे हैं।
- इनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करनी चाहिए।
- जानकारी हो कि आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सभी पोस्टर व बैनर उतरवा दिया था।
एसपी ने गाया था आजम राग :
- इससे पहले रामपुर एसपी आजम खां के पक्ष में नज़र आए थे।
- वह आजम खां की भक्ति में इतना खो गए थे कि मंच पर चढ़ गए।
- एसपी राजेन्द्र प्रसाद ने आजम खां की तारीफ करते हुए कहा था कि रामपुर के विकास को देखकर मेरी आंखें खुल गईं।
- मंत्री जी के बारे में जो सुनता था, वह यहां आकर मैंने देखा।
- एसपी ने कहा था कि इस जनपद का दायित्व है कि कोई भी मंत्री जी के विरोध में खड़ा ही न हो।