2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा चुनावी रणनीति के तहत नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला कोई नया नहीं, चुनावी मौसम में ये नजारा देखने को मिल ही जाता है। इसी क्रम में पश्चिम यूपी में समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है जिसके बाद जिले में सपा को बड़ा झटका लगा है।

सपा नेता ने ज्वाइन की भाजपा :

मुजफ्फरनगर के व्यापारी सपा नेता भारत भूषण खुल्लर सपा का दामन छोड़ दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में सभी काम सुविधा शुल्क से होने का आरोप जड़ते हुए भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। इस दौरान उन्होंन कहा कि पिछली सरकारों में कोई काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होता था। एक कार्यक्रम में व्यापारी नेता भारत भूषण खुल्लर ने जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी व क्षेत्रीय विधायक प्रमोद उंटवाल के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने शॉल ओढ़ाकर व्यापारी नेता का भाजपा में स्वागत किया।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””]लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है[/penci_blockquote]

जमकर किया भाजपा का गुणगान :

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कहा कि अब देश-प्रदेश में भयमुक्त समाज हो गया है। उन्होंने कहा कि अब बदमाश या तो जेलों में बंद हैं या फिर ऊपर पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व आवास योजना की तारीफें की। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में कोई काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होता था लेकिन योगी सरकार में स्थिति बदल चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में व्यापारियों में भयमुक्त वातावरण बना है जिसके चलते बड़े पैमाने पर सूबे में उद्योग लग रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देशबंधु तोमर, ठाकुर अजबसिंह, नरेश गुर्जर, पंकज त्यागी आदि मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें