Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुलायम के करीबी सीपी राय बने सेक्युलर मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता

sp leader cp rai

sp leader cp rai

आगामी लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बना लिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जहाँ एक ओर पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं जिससे लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला किया जा सके लेकिन शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा सपा में सेंध लगाने का काम कर रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के एक के बाद एक बड़े नेता और मुलायम के करीबी ने पार्टी छोड़कर शिवपाल यादव का सेक्युलर मोर्चा ज्वाइन कर लिया हैं।

सीपी राय ने ज्वाइन किया सेक्युलर मोर्चा :

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी और सपा के संस्थापक सदस्य में से एक डॉ. सीपी राय अब समाजवादी पार्टी छोड़कर सेक्युलर मोर्चा में शिवपाल यादव के साथ आ गए हैं। मंगलवार को शिवपाल यादव ने सीपी राय को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है। सीपी राय सपा की कार्यशैली पर अपने ट्वीट और फेसबुक पर की गईं टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहे हैं। अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से वे सपा में अलग-थलग पड़ गए थे। मुलायम और शिवपाल यादव से उनकी खासी करीबी रही है।

2 हिस्सों में बंट गयी सपा :

लोकसभा चुनावों के पहले सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी 2 भागों में बंट गयी है। इन दोनों भागों में अखिलेश यादव का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि उनके साथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का समर्थन है जो पार्टी के संस्थापक हैं। इसके बाद भी शिवपाल यादव ने सपा में सेंध लगाना शुरू कर दिया है। सपा में किनारे और नजरअंदाज किये गए नेताओं के लिए शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाकर उन्हें उसमें शामिल कराना शुरू कर दिया है।

Related posts

दीवाली से पहले सीएम अखिलेश ने की तोहफों की बौछार!

Rupesh Rawat
8 years ago

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सहकारिता भवन में की प्रेस वार्ता, सहकारी समितियों की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए उठाए कई कदम, किसानों की मदद के लिए पतंजलि से मिलाएंगे हाथ, IFFCO एयरटेल से मिलकर मोबाइल सिम लॉन्च करेगी, किसानों को वॉइस मैसेज से दिन में 3 बार फ्री में दी जाएगी सलाह।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पुलिस चेकिंग के दौरान कश्मीरी युवकों को पकड़ा, पीतलनगरी डिपो बस से जा रहे थे दिल्ली, संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, 26 जनवरी को लेकर कोडवर्ड में बात कर रहे थे, गजलौरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version