उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनावों में क्रास वोटिंग की खबरें आ रहीं हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सूबे की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी के कुनबे में फूट पड़ गई है। बताया जा रहा है कि सपा के दो विधायकों गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा ने क्रास वोटिंग करते हुऐ भाजपा के पक्ष में वोटिंग की है।
- बताया जा रहा है कि सपा के इन दोनो विधायक भाईयों ने भाजपा के संगीत सोम के साथ जा कर वोटिंग की है।
- वोटिंग करने के बाद संगीत सोम के साथ ही बाहर आये गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा।
- सपा विधायक गुड्डू पंडित मीडिया के सामने फिलहाल खुलकर बोलने से बचते रहें।
- गुड्डू पंडित ने वोट देने के बाद कहा कि कोई हमारे ऊपर आघात करेगा तो क्या हमारा मस्तिष्क हमारी रक्षा करने के लिए हमें नहीं कहेगा।
- द्वितीय क्रम की वरीयता वोटिंग में कई विधायकों के क्रास वोटिंग करने की खबर है।
- सूत्रों के हवाले से खबर है कि कादिपुर से सपा विधायक रामप्रसाद ने भी क्रास वोटिंग की है, बताया जा रहा है कि रामप्रसाद ने भाजपा के पक्ष में वोट दिया है।
- विधायकों की क्रास वोटिंग की खबर से सपा में हडकंप मच गया, पार्टी ने अपने कई मंत्रियों को विधायकों पर निगरानी रखने के लगाया है।
- सपा प्रदेश प्रभारी शिवपाल यादव ने क्रास वोटिंग करने वाले विधायको पर कहा कि ऐसा करने वालों का तो भगवान ही मालिक है।
- कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल यादव ने कहा कि क्रास वोटिंग करने वाले विधायकों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
आरएलडी विधायक ने किया खुला वोटः
- वहीं आरएलडी के विधायक सुदेश शर्मा ने भी क्रास वोटिंग करते हुए भाजपा के पक्ष में वोटिंग की है।
- सुदेश शर्मा भाजपा विधायक सुरेश राणा के साथ विधान परिषद की वोटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
- बताया जा रहा है कि सुदेश शर्मा ने खुला वोट किया है जो कि नियमों के खिलाफ है जिसके कारण उनका वोट निरस्त भी किया जा सकता है।