Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: जयवीर सिंह ने संघ से नाता तोड़ कर सपा में की घर वापसी

sp leader jaiveer singh

sp leader jaiveer singh

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियां करना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा ख़ास रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी से निष्कासित किये नेताओं को फिर से पार्टी में लाने सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी छोड़ कर आरएसएस में जाने वाले एक बड़े नेता के फिर से पार्टी में वापसी हुई है जिसके बाद नए सियासी समीकरण बनते दिख रहे हैं।

सपा नेता की हुई घर वापसी :

मेरठ में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे जयवीर सिंह का निष्कासन सपा द्वारा रद्द कर उनकी घर वापसी हो गयी है। सपा एमएलसी राकेश यादव ने एक कार्यक्रम में माला पहनाकर उनकी पार्टी में वापसी की घोषणा की। मेरठ के दिल्ली रोड स्थित रोडवेज चेंबर आफ कामर्स में हुए कार्यक्रम में एमएलसी ने जयवीर सिंह की वापसी कराई। राकेश यादव ने कहा कि जयवीर के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। वह आरएसएस की असलीयत समझ गए हैं और वापस अपनी पार्टी में आ गए हैं। इस दौरान जयवीर सिंह ने कहा कि अब मेरा नाता आरएसएस से नहीं रहेगा।

तमाम नेता रहे मौजूद :

जयवीर सिंह के सपा में वापसी के मौके पर जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, विधायक रफीक अंसारी, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, प्रभुदयाल वाल्मीकि, आकिल मुर्तजा, अयूब अंसारी, इसरार सैफी, मोहम्मद अब्बास, शकील भारती, दिलशाद मुन्ना, संगीता राहुल, चैतन्य देव स्वामी, ज्ञानेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। इन सभी ने सपा नेता के पार्टी में वापसी पर ख़ुशी का इजहार किया।

Related posts

हरदोई- बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के बरगदिया मोड़ के पास शुक्रवार/शनिवार देर रात सड़क किनारे मिले युवक के शव का मामला

Desk
2 years ago

बीजेपी प्रदेश को कुशासन से दिलाएगी मुक्ति-योगी

Dhirendra Singh
8 years ago

वीडियो: दो बहनों को थाने में छेड़ते हुए पुलिसकर्मी की करतूत कैमरे में कैद, सस्‍पेंड!

Abhishek Tripathi
8 years ago
Exit mobile version