सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल पर ₹25 हजार का इनाम घोषित, गन्ना भुगतान के करोड़ों रुपये थे बकाया
वाराणसी। शिवपाल यादव के करीबी माने जाने वाले सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात महराजगंज पुलिस ने गन्ना भुगतान के करोड़ों रुपये बकाया होने पर जारी वसूली वारंट जारी होने पर पूर्व सांसद के आवास व होटल को खंगाला था गुरुवार को हत्या के एक मामले में कैंट व शिवपुर पुलिस ने पूर्व सांसद के सोयुपुर स्थित आवास पर छापा मारी है।
- बताते चले कि हत्या के एक मामले में पूर्व सांसद व उनके पुत्र को कोर्ट ने फरार घोषित किया है।
पुलिस बल ने की छापेमारी, छापेमारी की सूचना से मचा हड़कंप
कैंट थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह व शिवपुर एसओ नागेश सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी है। पुलिस लगातार पूर्व सांसद की तलाश में जुटी है। पूर्व सांसद के घर में छापेमारी की सूचना मिलते ही हड़कंप मचा हुआ है। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से पूर्व सांसद के खराब दिन आ गये हैं।
- महाराजगंज में पूर्व सांसद की गन्ना मिल थी और उस पर है करोड़ों रुपया बकाया।
- जिसकी वसूली के लिए वारंट जारी हुआ है जिसे बीती रात ही कराया था तामील।
- आवास पर हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की है।
बैंककर्मी हत्याकांड में कोर्ट ने किया पूर्व सांसद को फरार घोषित
कैंट थाना क्षेत्र में बैंककर्मी महेश जायसवाल की हत्या के मामले ने पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल व उनके पुत्र को फरार घोषित किया है इसके बाद से पुलिस लगातार पूर्व सांसद को खोज रही है लेकिन अभी तक पता नहीं चला है। बताते चले कि सपा के पूर्व सांसद के पास अकूत सम्पत्ति है शहर में कई बड़े होटल है। शिवपाल यादव के करीबी माने जाने वाले सपा के पूर्व सांसद के लिए लोकसभा चुनाव २०१९ में सक्रिय होना अब कठिन हो गया है।
- राहुल गांधी, अखिलेश यादव व मायावती का महागठबंधन होने के बाद का अब सामने आना घटक सिद्ध होगा।
- शिवपाल यादव की पार्टी पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल के लिए मानी जा रही बेहद मुफीद।
- लेकिन इतने वारंट जारी हो चुके हैं कि अब पूर्व सांसद का इस लोकसभा चुनाव में सक्रिय होना कठिन।
- चंदौली से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल पर ₹25 हजार का इनाम घोषित।
- जवाहर के बेटे गौरव जायसवाल पर भी 25 हज़ार का इनाम घोषित।
लंबे वक्त से चल रहे थे फरार इसलिए घोषित किया गया 25-25 हजार का इनाम
- महाराजगंज में चीनी मिल संचालन करते वक्त किसानों के गन्ने का भुगतान न करने के बाद रिकवरी नोटिस हुआ था जारी।
- करोड़ों रुपए के भुगतान अब तक ना होने की वजह से लगातार पुलिस दे रही है दबिश।
- लंबे वक्त से फरार चल रहे हैं पूर्व सांसद और उनके बेटे।
- पुलिस ने घोषित किया 25-25 हजार का इनाम।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]