सपा सरकार की गुंंडा गर्दी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला यूपी के शामली जिले का है जहां फव्वारा चौक पर तैनात पुुलिस सिपाही विपिन यादव को एक सपा नेता की मौजूदगी में उसके बेटे ने बेरहमी से मार लगाई है।
उत्तर प्रदेश में नही रूक रहीं गुंड़ागर्दी
- उत्तर प्रदेश में नेताओं की गुुंंडागर्दी के मामले लगातार बढ़़ते जा रहेंं है।
- प्रदेश के शामली जिले के फव्वारा चौक पर एक सपा नेता की मौजदूगी में ही उनके बेटे ने ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही को सरेआम बेरहमी से पीटा हैै।
- इतना ही नहीं बेटे की करतूत पर पर्दा डालते हुए नेता ने उल्टे सिपाही को ही धमकाते हुए कहा कि नौकरी करना सिखा देंगे।
- पीड़ित सिपाही ने सपा नेता और उनके दो बेटों तथा अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
- घटना गुरुवार दोपहर की है। ट्रैफिक पुलिस सिपाही विपिन यादव फव्वारा चौक पर तैनात था।
- रोड़ पर अन्य दिन के मुकाबले ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जाम लगने की स्थिति पैदा हो गई।
- इसी बीच सफेद स्कूटी पर सवार एक युवक सड़क के बीचोंबीच खड़े होकर मोबाइल पर बात करने लगा जिससे जाम लग गया।
- सिपाही ने उसे एक तरफ होने के लिए कहा तो उसने उल्टा सिपाही को ही भला बुरा कहने लगा।
- जाम लगने पर सिपाही ने युवक की स्कूटी जबरन सड़क किनारे खड़ी करा दी।
- इससे गुस्साए युवक ने अपने पिता को सूचना दी। कुछ ही देर में दो बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे चार लोगों ने आव देखा न ताव और सिपाही को पीछे से धक्का दे दिया।
- सिपाही नीचे गिरा तो स्कूटी सवार युवक ने सिपाही पर हमला बोल दिया और पिटाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ डाली।
- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर आए एक व्यक्ति ने अपना नाम मकसूद मेंबर (नगर अध्यक्ष सपा) बताते हुए सिपाही को धमकाया और कहा कि यहां पर उनकी चलती है।
- सिपाही से कहा कि नौकरी करना सिखा देंगे। घटना के बाद सिपाही ने शामली कोतवाली में मकसूद मेंबर व बेटे आमिर तथा सोनू निवासी आजाद चौक व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
- शामली कोतवाली प्रभारी सतीश राय ने मुकदमा दर्ज कराने की पुष्टि की है।
- आपको बताते चले कि घटना के बाद कुछ सपा नेता मामले में समझौता कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की खातिर कोतवाली भी पहुंचे।