[nextpage title=”news” ]
आगामी 5 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होने जा रहा है. इसे लेकर सपा के सभी पदाधिकारियों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है. इस अधिवेशन में अखिलेश यादव का 5 साल के लिए सपा अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय मन जा रहा था. लेकिन इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मुलायम सिंह यादव (sp leader mulayam) को लेकर हैरान कर देने वाली खबरें आ रही हैं.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
5 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय अधिवेशन (sp leader mulayam):
- बता दें कि 23 सितम्बर को लखनऊ में सपा का प्रदेश स्तरीय सम्मलेन होना है.
- वहीँ इसके बाद आगामी 5 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा में होने जा रहा है.
- इस दैरान अगरा में सपा के लाखों कार्यकर्ता जुटने वाले हैं.
- वहीँ सूत्रों कि माने तो आगरा में ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद कि आधिकारिक घोषणा होनी है.
- साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो को इस पद कि कमान सौपने के लिए अपील शुर चुकी है.
- इस बीच आगरा के सपा नेता नितिन कोहली का एक मैसेज भी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा है ये मैसेज:
- मैसेज के मुताबिक “पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान समाजवादी पार्टी शुभ चिंतकगण, हम सभी आपसे यह अपील करते है”.
- “जो समाजवादी पार्टी हमारे नेताजी मुलायम सिंह यादव (sp leader mulayam) एवं तन मन और धन से बना एक समाजवाद का स्तंभ है”.
- “जिसकी कमान आपको सौंपकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से सुशोभित किया गया था”.
- “आज इस कठिन दौर पर 23 सितंबर को होने वाले समाजवादी अधिवेशन में हमारे मान.नेताजी को प्रथम दृष्या सादर आमंत्रित किया जाये”.
- “साथ ही नेताजी को पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाए”.
- “जो कि हम कार्यकर्ताओं की नजर में नितांत आवश्यक है”.
- “वहीँ यदि इसबार भी कोई ऐसा अपमानजनक कदम उठाया गया”.
- “जिससे हमारे नेताी जो कि समाजवादी पार्टी के मुख्य जनक है, उनके सम्मान को ठेस पहुंचती है”.
- “तो हम सभी कार्यकर्ता कठोर कार्रवाई एवं आंदोलन के लिए मजबूर होंगे”.
- वहीँ आपको बता दें कि जब नितिन कोहली से जब इस मैसेज के संबंध में बात की गई, तो तो उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि नेताजी को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाए.
ये भी पढ़ें, शिवपाल के बाद इस सपा नेता ने किया अखिलेश का विरोध
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें