[nextpage title=”news” ]
समाजवादी पार्टी के 5 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव की अध्यक्षता पर 5 साल के लिए मुहर लगायी जायेगी। अगर ऐसा होता है तो सपा (sp leader shivpal singh yadav) से मुलायम-शिवपाल की विदाई होना तय है। अब ऐसे में आगामी नवरात्री में इन दोनों नेताओं के कुछ बड़ा करने की खबर आ रही है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
शिवपाल बनायेंगे नयी पार्टी (sp leader shivpal singh yadav):
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी (sp leader shivpal singh yadav) को 47 सीटें मिली थी.
- इसके बाद से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने अखिलेश पर बयान देना शुरू कर दिया है.
- शिवपाल सार्वजनिक मंच से अखिलेश को चुनाव के पहले किया वादा याद दिलाते रहते हैं.
- अखिलेश ने 1 जनवरी के अधिवेशन में कहा था कि चुनाव जीत कर अध्यक्ष पद वापस कर देंगे.
- मगर अखिलेश के पद वापस न करने पर शिवपाल ने नयी पार्टी बनाने की बात कही थी.
- शिवपाल ने चुनाव प्रचार के समय कहा था कि तुम सरकार बनाना और हम नयी पार्टी बनायेंगे.
ये भी पढ़ें, गोरखपुर दंगे: CM बनेंगे पक्षकार, मीडिया भी घेरे में!
- हालाँकि सपा की सरकार तो दोबारा बनी नहीं और शिवपाल ने अपनी नयी पार्टी नहीं बनाई थी.
- मगर अब गुप्त सूत्रों से शिवपाल यादव की नयी पार्टी और उसके गठन की तारीख पता चली है.
- वहीँ शिवपाल यादव अपनी नयी पार्टी का गठन 25-26 सितंबर को करेंगे.
- सपा नेता शिवपाल की इस नयी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह के होने की संभावना है.
- इस नयी पार्टी का नाम अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी होने की खबर आ रही है.
- अगर ऐसा हुआ तो समाजवादी पार्टी के नेताओं और वोटबैंक का बँटना तय है.
- ऐसे में टूट की ओर अग्रसर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल सिंह यादव आगामी नवरात्रि में नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं.
- कहा जा रहा है कि अखिलेश कि जिद की वजह से मजबूरन नई पार्टी के गठन के बारे में सोचना पड़ रहा है.
- वहीँ खबरों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के करीबी ने बताया कि नई पार्टी का नाम समाजवादी सेकुलर फ्रंट हो सकता है और इसकी घोषणा नवरात्रि में की जा सकती है.
[/nextpage]