[nextpage title=”news” ]
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के BRD कॉलेज में बीते दिनों हुई बच्चों की मौत का मामला अब धीरे-धीरे गर्माता जा रहा है. इस घटना पर तमाम विपक्षी दल भी लगातार योगी सरकार पर आक्रामक बने हुए है. वहीँ आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण करने के दौरान मुआवजे की घोषणा भी की थी और अब सपा नेता शिवपाल यादव (sp leader shivpal) ने इस घटना पर बड़ा बयान दिया है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
स्वास्थ्य मंत्री पर गरजे शिवपाल (sp leader shivpal):
- बता दें सपा नेता शिवपाल यादव मैनपुरी के नगला बरी गाव में निजी कार्यक्रम में शामिल होने को पहुंचे थे.
- जहाँ शिवपाल यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है.
- गोरखपुर में बच्चो की हुई मौत मामले पर शिवपाल ने कहा, दुखद घटना है और बड़ी लापरवाही है.
- सबसे बड़ी शर्म की बात है कि स्वास्थ्य मंत्री ने ये बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि अगस्त में हर साल बच्चे मरते है.
- शिवपाल ने कहा कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए ये मेरी मांग है.
- कहा, जिन अधिकारियो ने लापरवाही करी है, उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए.
मदरसों में राष्ट्रगान को लेकर भी बोले शिवपाल:
- शिवपाल ने कहा मदरसों में राष्टगान वंदेमातरम लागू करने के मामले पर शिवपाल बोले की ये तो राष्ट्रगीत है.
- कहा अच्छी बात है, लेकिन सभी राष्ट्रगीत होना चाहिए और उनके भी अपने कुरान में भी अच्छे गीत है.
- बोले रामायण और कुरान दोनों में अच्छी चीजें है.
पारिवारिक कलह पर भी बोले शिवपाल:
- सैफई परिवार में कलह पर शिवपाल (sp leader shivpal) बोले कि सब लोग मिलके एक हो, तभी लड़ सकते है.
- कहा हमारी तो राय है कि सभी लोग एक हो और जुड़े.
- कहा कि बड़े नेताओं को हल निकालना चाहिए नही निकाल रहे है, तो नतीजा आज सामने है.
- बोले हम समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाएंगे और जल्दी सब लोग इसमें जुड़ जाए तो अच्छी बात है.
ये भी पढ़ें, गोरखपुर पहुँचें अखिलेश यादव ने की अपील और कहा….
[/nextpage]