सपा नेता ने की आत्महत्या :

वाराणसी के करीब जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में एक सपा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मुस्तफाबाद गांव निवासी सियाराम यादव राज कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके थे और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा सचिव भी रह चुके हैं। वे समाजवादी पार्टी में काफी सक्रिय रह चुके हैं। केशवपुर गांव में अपने आवास पर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुबह परिवार के लोगों ने फंदे पर लटकता उनका शव देखा तो वहां पर हड़कंप मचा गया। खबर मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सपा नेता के आत्महत्या के पीछे की वजह पारिवारिक कलह माना जा रहा है।

वाराणसी जायेंगे अखिलेश :

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुत जल्द वाराणसी में एक रैली को संबोधित करने के लिए जायेंगे। इस दौरान वे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते 2 चुनावों में मिली हार के बाद से काफी संभल कर 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लगे हुए हैं। वे हर जिले में जाकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और जनता के मूड का उनसे जायजा ले रहे हैं। अपने वाराणसी दौरे के समय मुमकिन है अखिलेश यादव दिवंगत सपा नेता के घर जाएँ और उनके परिजनों से मुलाकात करें।

 

ये भी पढ़ें : MP विधानसभा चुनाव की सपा ने शुरू की तैयारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें