उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में ग्रामीणों ने सपा जिलाध्यक्ष पर गांव की बिजली काटकर अपने दूध प्लांट में सप्लाई कराने का गंभीर आरोप लगाया है। अमरोहा जिले के डहकवाड़ा गांव के लोगों को आरोप है कि जब उन्होंने लाइन जुड़वाने के लिए बिजली विभाग के लाइन मैन को बुलाया तो सपा जिलाध्यक्ष के पुत्र रोहित ने लाइन जोड़ने से मना करते हुए कहा कि ‘हम ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, हम जो कहेंगे वही होगा।‘
- ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा जिलाध्यक्ष सुखबीर के बेटे ने लाइनमैन को धमकाते हुए वहां से भगा दिया।
- अमरोहा ब्लाक में आयोजित तहसील दिवस में ग्रामीणों ने अपनी शिकायत अधिकारियों के सामने रखी।
- ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष डहकवाड़ा गांव में ही रहते हैं।
- ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर सपा जिलाध्यक्ष के घर के पास ही लगा है।
- जिलाध्यक्ष सुखबीर ने गांव में ही दूध का प्लांट लगा है, जहां पर बिजली आपूर्ति कराने के लिए उन्होंने गांव की बिजली कटवा दी।
ग्रामीणों ने की शिकायतः
- ग्रामीणों ने सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ शिकायती पत्र देने के साथ ही अधिकारियों से गांव बिजली लाइन जुड़वाने की गुहार भी लगाई है।
- ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग के अफसरों को जांच के आदेश दिए गए हैं।
- वहीं, सपा जिलाध्यक्ष सुखबीर ने ग्रामीणों के इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत यह आरोप लगाए जा रहें हैं।