देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सोमवार 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू होना है, जिसके तहत मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा भी पूरी तरह से राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयार हो चुकी है। वहीँ राज्य के विधायक, विधान परिषद् सदस्य और सांसद चुनाव में मतदान के लिए विधानसभा पहुंचना शुरू हो चुके हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों, एमएलसी और सांसद भी विधानसभा पहुंचे और मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति चुनाव में अपने समर्थन(sp leaders reaction) पर बात की।
सपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान(sp leaders reaction):
- राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रदेश के सभी विधायक, सांसद और विधान परिषद के सदस्य विधानसभा पहुँचना शुरू हो चुके हैं।
- इसी के साथ ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने मीडिया से बातचीत में अपने समर्थन पर तस्वीर साफ की।
- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि, मीरा कुमार को पार्टी का समर्थन है।
- साथ ही उन्होंने मीरा कुमार की जीत के दावा भी किया।
शैलेन्द्र ललई का बयान(sp leaders reaction):
- सपा विधायक ने कहा कि, समाजवादी पार्टी एक जुट है और क्रॉस वोटिंग नहीं होगी।
MLC उदयवीर सिंह का बयान(sp leaders reaction):
- सपा MLC ने कहा कि, सपा पूरी तरह से UPA उम्मीदवार मीरा कुमार के साथ है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, इसको लेकर कोई पारिवारिक विवाद नहीं है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बताया GST का मतलब Going Stronger Together!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें