फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं, विभिन्न दलों के नेताओं की धड़कने बढ़ती जा रही है। किसी राउंड में भाजपा आगे चल रही है तो किसी राउंड में सपा बढ़त पा ले रही है। प्रत्येक राउण्ड में इस उलटफेर से राजनीति के पुरोधा अपना-अपना समीकरण बैठाने में लगे हुए है। अब तक 15 राउंड सम्पन्न हो चुकें है। जिसमें सपा प्रत्याशी आगे बताए जा रहे हैं।
फूलपुर-
पंद्रहवें राउंड में समाजवादी पार्टी – 167008 वोट, बीजेपी 144166 वोट, निर्दल अतीक़ अहमद- 20468 मत, कांग्रेस के मनीष मिश्र- 7882, सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 22848 वोटों से आगे रहें।
चौदहवें राउंड में समाजवादी पार्टी – 155314 वोट, बीजेपी 134819 वोट, निर्दल अतीक़ अहमद- 18977 मत, कांग्रेस के मनीष मिश्र- 7396, सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 20495 वोटों से आगे रहें।
तेरहवें राउंड में समाजवादी पार्टी- 143611 वोट, बीजेपी 125528 वोट, निर्दल अतीक़ अहमद- 18236 मत, कांग्रेस, मनीष मिश्र- 6786
11वें व 12वें राउंड में भी सपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल चल रहे आगे।
गोरखपुर-
लोकसभा उपचुनाव गोरखपुर संसदीय सीट से सपा की बढ़त और बढ़ी, सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद की बढ़त बढ़ी।
14वें राउंड में सपा 19201 मतो से आगे
13वें राउंड में सपा 14937 मतो से आगे
11वें और 12वें राउंड की घोषणा में सपा 13879 वोटो से आगे