लखनऊ में रविवार सुबह एसएसपी के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को दंगा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान कई अधिकारियों के हाथ हथियार चलाने के दौरान काँपते नज़र आये।
गश खाकर गिरे थानाध्यक्ष :
- आने वाले त्योहारों में क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कराया गया था यह प्रशिक्षण।
- यह कार्यक्रम लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में कराया गया।
- इस प्रशिक्षण में जिले के सभी पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी सभी थानों के प्रभारी एवं उनके हमराही मौजूद थे।
- ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों को टियर गैस, रबर बुलेट, एंटी राइट गन के संबंध में भली-भांति जानकारी दी गई।
- साथ ही शस्त्रों के प्रशिक्षण के बाद राजपत्रित अधिकारियों द्वारा फायर का अभ्यास भी कराया गया।
- इस अभ्यास के दौरान कई अधिकारियों के हाथ हथियार चलने के दौरान कांपते नज़र आये।
- प्रशिक्षण के उपरांत पुलिस लाइन में ही एसएसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए सबके साथ मीटिंग की।
- मीटिंग में उन्होंने त्योहार पर अपराध नियंत्रण करने के लिए कड़े निर्देश दिए।
- बताया जाता है मीटिंग के दौरान थानाध्यक्ष विकासनगर अरुण कुमार सिंह गश खाकर गिर गए।
- आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री कार्यालय में चयनित युवक का पंखे से लटकता मिला शव !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें