सरकार के नोटबंदी के जिस फैसले ने देश के आम नागरिकों को लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़ा रहने के लिए मजबूर कर दिया है। वही, वीआईपी पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। आपने किसी वीआईपी को बैंक की लाइन में लगते नहीं देखा होगा। जिसकी वजह ये हैं कि इन वीआईपी को बैंकों द्वारा विशेष ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ताजा मामला यूपी की समाजवादी सरकार के कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद से जुड़ा हुआ है।
- दरअसल, बुधवार शाम को कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद ने पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचकर अपने नोट बदलवायें।
- मामला सिर्फ इतना ही नहीं है, मंत्री ने ऐसे समय में नोट बदले और खातों से निकाले जब बैंक बंद हो चुका था।
- प्रदेश मंत्री जब बैंक से बाहर निकले तो रात के 8 बज चुका था।
- यूपी के संभल से यह खबर सामने आने के बाद एक बार फिर शासन-प्रशासन बेनकाब हुआ है।
- कैबिनेट मंत्री ने संभल में आर्यसमाज रोड स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में पहुंच बैंक बंद होने के बाद नोट बदलवाएं।
- बैंक का समय बहुत पहले ही खत्म हो गया था लेकिन मंत्री जी के लिए बैंक खोल दिया गया।
- मंत्री इकबाल महमूद के साथ उनके तीन बेटों और कई समर्थकों ने भी पैसे निकाले।
- मंत्री के साथ आये इन सभी लोगों ने बड़ी ही आसानी से बैंक से संबंधी अपने कामों को निपटाया।
- वहीं, दूसरी तरफ इसी बैंक शाखा में दिन भर लगो धक्के खाते रहें।
क्या कहना हैं बैंक मैनेजर का?
- बैंक द्वारा मंत्री इकबाल महमूद को वाआईपी ट्रीटमेंट दिये जाने के बारे में मैनेजर जावेद खान से सवाल किया गया।
- इस पर ब्रांच मैनेजर ने ऐसी कुछ भी होने से इंकार कर दिया।
- मैनेजर ने बताया क ग्राहकों के लिए बैंक का समय सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 तक का है।
- लेकिन बुधवार को कैश नहीं था, शाम 4 बजे कैश आया तो बैंक का समय बढ़ा दिया गया।
- हालांकि बैंक मैनेजर इस बात का जवाब नहीं दे पाये कि सिर्फ मंत्री और उनके साथियों के काम ही क्यों किये गए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें