Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी: सपा विधायक ने बढ़ाई बारिश की मार झेल रहे ग्रामीणों की मुश्किलें

लगातार हो रही बारिश जमकर कहर बरपा रही है. बारिश अब तक कई लोगो का आशियाना उजाड़ चुकी है. यही नही बारिश ने कई लोगो के जान-माल का भी काफी नुकसान कर डाला है. जिससे बरसात से सभी दहशत में है. जगह जगह से मकानों के टूटने, जलभराव होने और जनजीवन अस्त व्यस्त होने की खबरे मिल रही है. अब ऐसी ही एक खबर यूपी के अमेठी से है जहाँ एक गाँव जल भराव के भीषण चपेट में है ।

क्या है मामला:

अमेठी के मुसाफिरखाना विकासखण्ड में गांव पूरे उपाध्याय कस्थुनी पूरब में बारिश आफत साबित हो रही है.

इस गांव के लगभग सभी घरों में तकरीबन 4 से 5 फीट तक बारिश का पानी घुसने से भारी समस्या बन गई.

वहीं ग्रामीणों का इस कारण गुजर बशर दूभर हो गया है.

ग्रामीणों के घरों में रखा घरेलू सामान और अनाज भी बारिश के पानी से भीगने के कारण बेकार हो रहा है.

इन सब से परेशान ग्रामीणों को बेहद परेशानी में रहना पड़ रहा है.

भर भराकर गिरा आशियाना:

बारिश से विकास खंड मुसाफिरखाना का उपाध्याय कस्थुनी पूरब गांव टापू बन गया है. जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त होने से पानी लोगों के घरों में भर गया.

यही नहीं उचित जल निकासी न होने के कारण लोगों के आशियाने भी जमींदोज हो रहे हैं.

इसी कड़ी में कल्लू, राम चन्दर और हरिहर साथ ही राजेश, फूलचंद, हौसला प्रसाद और हृदयराम के मिटटी के मकान भरभरा कर गिर गए.

जिसके बाद अब कुछ ग्रामीण पॉलिथीन तानकर रहने को मजबूर है.

मकान गिरने से राम दास का बेटा कल्लू चोटिल हो गया. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुँचाया गया।

विधायक पर अपने समर्थकों के पाईप उखाड़ने का लगा आरोप:

वहीं गाँव के ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे आसपास के लगभग 10 गांव में भी पानी भर चुका था.

जिसको देखते हुए प्रशासन ने लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत कर जल निकासी के लिए पाइप डलवा दिया था.

लेकिन इसौली विधायक ने इसका विरोध करते हुए अपने समर्थकों के साथ प्रशासन द्वारा डलवाई गई पाइप उखाड़ फेंकी.

जानकारी ये भी है कि प्रशासन ने विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है ।

प्रधान ने बताया: 

कस्थुनी पूरब के प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह ने बताया कि जल भराव प्रभावित गाँवो के ग्रामीणों की हर संभव मदद की जा रही है.

इसौली विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जल निकासी के लिए रखी गई पाइप को उखड़वा दिया. जिसके बाद हम लोगो ने मुसाफिरखाना थाने में तहरीर दी है ।

क्या बोले जिम्मेदार:

वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना देवी दयाल वर्मा ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है.

मौके पर निरीक्षण कर जल निकासी और राहत बचाव की कार्रवाई की जा रही है.  पाइप उखाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट: राम मिश्रा

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

पत्नियों की दवा कराने के लिए दो बंदियों को मिली पैरोल

Vishesh Tiwari
7 years ago

सौतेली मां की युवक ने की हत्या। हत्या के बाद में शव को जलाया। पिता ने पहली पत्नी के रहते की दूसरी शादी जिससे था युवक नाराज, हत्यारोपी युवक के पिता की दूसरी शादी का मिला सार्टिफिकेट, हत्यारोपी युवक के पिता रामकिशुन ने काजल नामक युवती से की थी शादी, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अर्ध जले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुद्धी कोतवाली इलाके के अमवार गांव की देर रात की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

FIR न होने से आहत पिता सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन पर!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version