शामली के कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के दबंग विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में नाहिद हसन पुलिस वालों को गाली देते नजर आ रहे हैं। नाहिद ने यह भी कहा ‘आज मुझे मुस्लिम कौम पर शर्म आ रही है कि वे पुलिस वालों से डर गए।’ बता दें, इससे पहले नाहिद हसन का अधिकारियों को देते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।
https://www.youtube.com/watch?v=qhWeW4DI_N8
क्या है पूरा मामला
- शामली के झिंझाना कस्बे में कुछ दिनों पहले व्हाट्सग्रुप पर एक शख्स ने विशेष समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
- इसके बाद विशेष समुदाय के लोगों ने झिंझाना थाने में आरोपी शख्स के खिलाफ तहरीर दी थी।
- मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
ये भी पढ़ें: बरेली पुलिस ने चाय वाले को बुरी तरह पीटा, पड़ा दिल का दौरा!
जब सपा दबंग विधायक ने पुलिस वालों को दी गालियां
- इसी मामले में कैराना से सपा विधायक झिंझाना कस्बा पहुंचे और आरोपी शख्स के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की।
- पुलिस वालों ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
- पुलिस वालों की बात सुनकर नाहिद हसन भड़क गए और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।
- नाहिद ने झिंझाना के चेयरमैन सरफराज खां को भी गालियां दी।
- नाहिद ने कहा ‘आज मुझे शर्म आ रही है मुस्लिम कौम पर, तुम लोग एक जाम नहीं लगा सके…वर्दी वालों से डर गए।’
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी ने चचेरे भाई की कर दी गोली मारकर हत्या!
पहले भी दे चुके हैं अधिकारी को गाली
- सपा के दबंग विधायक नाहिद हसन पहले भी एक मामले को लेकर पुलिस अधिकारी को गाली दे चुके हैं।
- मामला तब का है जब कैराना क्षेत्र में यमुना नदी में बाढ़ आई थी और किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई थी।
- मामले में नाहिद किसानों की बजाय अपने चहेते दोस्तों का नाम मुआवजा सूची में डलवाना चाहते थे।
- इस दौरान तहसीलदार ने विरोध किया तो नाहिद ने गालियों से उसका स्वागत किया था।
सांप्रदायिकता का लगा आरोप
- झिंझाना के चेरयमैन सरफराज खां ने कहा ‘नाहिद हसन सांप्रदायिक प्रवृत्ति के हैं।’
- अखिलेश यादव के दम पर उन्हें टिकट मिला था और वे जीत गए।
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती में अब देनी होगी लिखित परीक्षा!