उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल अन्य चरणों के चुनाव प्रचारमें जुटे हुए हैं। ज्ञात हो कि, चुनाव से पहले कई बार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों पर गुंडागर्दी के आरोप लगते रहे हैं। इसी बीच सपा के एक विधायक द्वारा पत्र लिखकर सरे आम गुंडागर्दी की मिशाल पेश की गयी है।

पत्र में जान से मारने की धमकी:

  • उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
  • चुनाव से पहले भी समाजवादी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी के आरोप लगते रहे हैं।
  • इसी बीच सपा के विधायक राकेश सिंह ने एक व्यक्ति को पत्र लिखा है, यह पत्र किसी अनूप कौशिक को लिखा गया है।
  • गौरतलब है कि, राकेश सिंह अलीगढ़ जिले की छर्रा विधानसभा के विधायक हैं।
  • जिन्होंने पत्र में अनूप कौशिक नाम के व्यक्ति को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

MLA rakesh singh

पूरा मामला:

  • सपा विधायक राकेश सिंह ने अनूप कौशिक नाम के व्यक्ति को पत्र लिख जान से मारने की धमकी दी है।
  • यह धमकी अनूप कौशिक को किसी राधेलाल और योगेश के खिलाफ पैरवी करने के लिए दी गयी है।
  • साथ ही पत्र में लिखा गया है कि, अभी चुनाव की वजह से मैं शांत हूँ।
  • साथ ही दोबारा सरकार बनते ही अनूप कौशिक को मार देने की बात कही गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें