उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश सरकार के दबंग नेता और उनके रिश्तेदार महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने में जरा सी भी हिचक महसूस नहीं करते हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही कानपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहाँ सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के नेता राजनाथ यादव और उनके बेटों की दबंगई का मामला खुले आम सबके सामने आया था। ऐसा ही एक और मामला और सामने आया है। जहाँ पर समाजवादी पार्टी के विधायक के भतीजे ने सत्ता के बल पर एक युवती के साथ दबंगई दिखाते हुये इंसानियत को भी शर्मशार कर देने वाली हरकत की।
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के नेता “राजनाथ यादव” के बेटे की दबंगई, गरीब छात्रा के कपड़े फाड़े
- मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है।
- अंकिता (बदला हुआ नाम) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की रहने वाली है।
- अंकिता (बदला हुआ नाम) दिनांक 10-04-2016 रविवार को सड़क से कहीं जा रही थी।
- तभी आरोपी शादाब ने अंकिता (बदला हुआ नाम) के साथ छेड़खानी की।
- आपको बता दें कि शादाब भदोही विधायक जाहिद बेग का भतीजा है।
- जब अंकिता (बदला हुआ नाम) ने शादाब की इस हरकत को अनदेखा करना चाहा तो शादाब अंकिता (बदला हुआ नाम) के साथ बदतमीजी करने लगा।
- अंकिता (बदला हुआ नाम) ने इस बदतमीजी का विरोध किया।
- समाजवादी पार्टी के विधायक का भतीजा शादाब अपनी नीचता पर उतर आया।
- समाजवादी पार्टी के विधायक का भतीजा शादाब सत्ता के गुरुर में अपनी सारी सीमाएं पार गया।
- समाजवादी पार्टी के विधायक के भतीजे शादाब ने बीच रास्ते में ही अंकिता (बदला हुआ नाम) के कपड़े फाड़ डाले।
- इतने पर ही विधायक के भतीजे शादाब की गुंडागर्दी कम नहीं हुयी और उसने अंकिता (बदला हुआ नाम) को धमकी भी दी।
- विधायक के भतीजे शादाब ने कहा कि यदि अंकिता ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की तो वह इससे भी बुरे अंजाम की लिये वो तैयार रहे।
- इस पूरे घटनाक्रम के बाद अंकिता (बदला हुआ नाम) ने आरोपित युवक शादाब के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
- इस मामले में विधायक जाहिद बेग ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।
- विधायक जाहिद बेग का बयान आया है कि आरोपी भतीजे शादाब से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
- इस मामले में भदोही सीओ अयोध्या प्रसाद सिंह का बयान आया है कि विधायक के भतीजे शादाब पर केस दर्ज कर लिया गया है।
- विधायक जाहिद बेग के भतीजे शादाब की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस शर्मनाक घटना के बाद अखिलेश सरकार की हाईटेक पुलिस ने भी युवती के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया। जब युवती ने इस घटना की शिकायत अखिलेश सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिये जारी किये गये नंबर पर की तो, उन्होंने भी युवती को थाने में शिकायत कराने के सुझाव देने के साथ अपना पल्ला झाड़ लिया।
अब सवाल यह उठता है कि क्या अखिलेश यादव इस तरह की हो रही घटनाओं के विरुद्ध में अपने नेताओं पर कोई कार्यवाही करेंगें या उनके नेता ऐसे ही महिलाओं की इज्जत के साथ सरे आम खिलवाड़ करते रहेंगें।