सपा विधायक ने दी धमकी :

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजली विभाग शहर के उन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रहा है जहाँ पर पिछले 20 सालों में कोई भी चेकिंग करने नहीं गया है। मेरठ में बिजली विभाग के इस कदम के बाद से स्थानीय लोग काफी नाराज चल रहे हैं और उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनता के इस विरोध को स्थानीय सपा विधायक रफीक अंसारी का भी समर्थन मिल रहा है। सपा विधायक रफीक अंसारी ने बिजली विभाग के अफसरों को चेतावनी दी है कि भाजपा राज में मुस्लिमों को निशाने पर रख कर चेकिंग न करें। अगर विभाग ने ऐसा करना जरी रखा तो वे XEN के दफ्तर में जाकर आत्मदाह कर लेंगे। सपा विधायक ने इस ऐलान के बाद से हड़कंप मच गया है।

इन इलाकों में हो रही चेकिंग :

इन दिनों बिजली विभाग मेरठ में लिसाड़ी गेट, इस्लामाबाद, बुनकर नगर, विकासपुरी, आशियाना कालोनी, सराय बहलीम, करीम नगर, रशीद नगर, किदवर्इ नगर, गोला कुआं, लिसाड़ी रोड, जाकिर कालाेनी, हापुड़ रोड के कर्इ मोहल्ले में चेकिंग कर रहा है। इस अभियान के तहत विभागीय टीमें भारी मात्रा में काफी मीटर अपने कब्जे में ले रही है। मेरठ शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी इसका विरोध करते आ रहे हैं। रफीक अंसारी का कहना है कि वे करीब 20 हजार लोगों को बिजली कनेक्शन दिला चुके हैं। बिजली विभाग सिर्फ कुछ लोगों को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें : बसपा से आये कई नेताओं ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें