संगम नगरी इलाहाबाद के कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल में 10 साल की एक मासूम बच्ची पिछले 6 महीनों से ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही है. ऐसे में कैंसर पीड़ित इस बच्ची की मदद के लिए आगे आये सपा विधायक उज्जवल रमण सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंन मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बच्ची की मदद करने की अपील की है.
करीब दो महीन पहले लिखा था मदद ले लिए पत्र-
- 10 साल की मासूम बच्ची प्रिंसी पिछले 6 महीने से ब्लड कैंसर से पीड़ित है.
- प्रिंसी इलाहाबाद के करछना तहसील के देवरी कलां की निवासिनी है.
- उसके पिता अरविन्द कुमार चौधरी की मृत्यु के बाद से ही घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है.
- इस दौरान घर की जिम्मेदरी माँ इंदु देवी के सर है.
- प्रिंसी की माँ इंदु देवी ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रिंसी की बिमारी का पता चला था.
- जिसके बाद प्रिंसी को इलाहाबाद के कमला नेहरु मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जहाँ उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें : देश पर कुर्बान हुआ बलिया का एक और लाल
- घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मामा प्रेम शंकर ने किसी तरह प्रिंसी के लिए दवाओं और खून का इंतज़ाम किया.
- इस दौरान प्रिंसी की माँ और मामा ने करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह से भी मदद की गुहार लगाईं.
- जिसके बाद विधायक उज्जवल रमण सिंह ने प्रिंसी की मदद के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा.
- इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बच्ची की मदद करने की अपील की थी.
- बता दें कि उन्होंने सीएम को ये पत्र 31 जुलाई को लिखा गया था.
- जिसकी एक प्रतिलिपि डीएम इलाहाबाद को भी भेजी गई थी.
- मगर बच्ची के परिवार वालों ने बताया की अभी तक किसी भी प्रकार की मदद या आश्वासन उन्हें नही मिला है.
- साथ ही कोई सरकारी अधिकारी भी उनकी मदद के लिए नही पहुंचा है.
अस्पताल की तरफ से मिली थी सहायता-
- प्रिंसी की माँ इंदु देवी ने बताया की उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
- ऐसे में प्रिंसी के मामा प्रेम शंकर ने दवा और खून का इंतज़ाम किया था.
- उन्होंने ये भी बताया कि अस्पताल द्वारा भी उनकी मदद की गई थी.
- बड़ा दें कि प्रिंसी की मदद के लिए सोशल मीडिया साइट्स की भी मदद ली गई.
- इस दौरान कुछ युवा पुलिस कर्मियों ने भी आगे बढ़ कर उनकी मदद की थी.
- जिसमें उन्होंने भी दवा एवं ब्लड का इंतज़ाम किया था.
ये भी पढ़ें : HC: दूसरी शादी के लिए धर्म परिवर्तन करना गैरकानूनी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें