[nextpage title=”HORDING” ]
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित कैफे कॉफी डे ‘CCD’ के ऊपर लगी ये होर्डिंग आज कल लखनऊ वासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस होर्डिंग में सपा एम.एल.सी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महात्मा गांधी का दूसरा रूप बताया है.
अगले पेज में होर्डिंग के साथ देखिये पूरी खबर-
[/nextpage]
[nextpage title=”HORDING” ]
बुक्कल नवाब ने बताया मोदी-योगी को महात्मा गांधी का दूसरा रूप-
- राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर पूर्व सपा नेता बुक्कल नवाब द्वारा एक होर्डिंग लग्वैगाई है.
- ये होर्डिंग लोगों के बाच आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है.
- इस होर्डिंग में पीएम मोदी और सीएम योगी को महात्मा गांधी का दूसरा रूप बताया गया है.
- होर्डिंग की पहली लाइन में बड़े बड़े अक्षरों से लिखा गया है ‘भारत वर्ष में गांधी जी का दूसरा रूप‘
- वहीँ दूसरी लाइन में लिखा गया है की ‘कौन है जिसने अग्रेजों का बोरिया बिस्तर बंधवाया- गाँधी-गाँधी-गाँधी.
ये भी पढ़ें : करोड़ों की बिजली खरीदने के बाद भी बिजली संकट से जूझ रहा प्रदेश
- तीसरी लाइन में ‘कौन है जिसने भ्रष्टाचार का बोरिया बिस्तर बंधवाया-मोदी-मोदी-मोदी.’
- वहीँ चौथी लाइन में लिखा है ‘कौन है जो गरीब ,मजदूर, किसानों का हमदर्द है-योगी-योगी-योगी.’
- पांचवीं लाइन में ‘कौन है जो अपराधियों, भ्रष्टाचारियों का सरदर्द है-योगी-योगी-योगी.
- होर्डिंग के अंत में लिखा गया है संयोजक / अध्यक्ष राष्ट्रीय शिया समाज (बुक्कल नवाब).
- बता दें कि बुक्कल नवाब द्वारा राष्ट्रीय शिया मंच की ओर से लगाई गई होर्डिंग लखनऊ में खूब सुर्खियाँ बटोर रही है.
- यही नही लखनऊ के युवा सोशल मीडिया साइट्स पर भी जमकर इसे साझा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : माँ बेटी ने खून से लिखा, महामहिम हमें मौत चाहिए
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें