Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद प्रवीण निषाद का आरोप, अधिकारी करते हैं BJP की सेवा, नहीं सुनते मेरी बात

2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। इसके लिए अपने प्रत्यशियों का चयन भी करना पार्टी ने शुरू कर दिया है। यूपी की पिछले 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत से सपा इस समय काफी जोश से भरी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के एक लोकसभा सांसद ने मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बयां किया है। सपा के इस सांसद के बयान से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है।

प्रवीण निषाद हैं परेशान :

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में सीएम योगी को मात देने वाले 28 साल के सपा सांसद प्रवीण निषाद इस समय परेशान चल रहे हैं। उनका कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले से हैं जिसके कारण यहाँ का कोई भी अधिकारी उनकी सुन नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार खुद अधिकारियों को फोन किया मगर यहाँ कोई मेरी सुनने को तैयार नहीं है। सपा सांसद ने अपना दुखड़ा संसदीय क्षेत्र में एक प्रेस कांफ्रेंस में बयाँ किया। सपा सांसद ने कहा कि अधिकारीयों की बेरुखी से परेशान को मैं संसद में प्रमुखता से उठाऊंगा। उन्होंने कहा जनता समस्याओं को लेकर मैं डीएम से लेकर हर अधिकारी तक को पत्र लिख रहा हूँ लेकिन न ही कोई जवाब देता है न ही कोई मेरा फोन उठाता है।

 

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपीएनआईसी में लगी आग

सीएम योगी को दे चुके हैं टक्कर :

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव जीत कर सांसद बने प्रवीण निषाद ने बीजेपी कैंडिडेट उपेन्द्र दत्त शुक्ला को हराया था। उनकी जीत इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले 28 सालों से इस सीट पर गोरक्षनाथ पीठ का वर्चस्व बना हुआ था। खुद सीएम योगी यहाँ से 5 बार सांसद रह चुके थे। सीएम बनने से पहले भी वे इसी सीट से लोकसभा सांसद थे। यूपी में बीजेपी की यह सेफ उसके लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है। अब इसी सीट को जीतकर प्रवीण निषाद गोरक्षनाथ पीठ का वर्चस्व तोड़ा है।

 

ये भी पढ़ें: प्रमोद तिवारी का ट्वीट, राजकुमारी रत्ना सिंह होंगी प्रतापगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी

Related posts

बोर्ड परीक्षा में सामने आई फर्जी छात्रा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज पटलौनी का मामला, परीक्षा देती पकड़ी गई फर्जी छात्रा मानसी, परीक्षार्थी पूनम के स्थान पर दे रही थी परीक्षा, केंद्र व्यवस्थापक ने दर्ज कराई FIR.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

देवरिया-मतगणना स्थल पर पुलिस का लाठीचार्ज, पत्रकार का सिर फटा

kumar Rahul
7 years ago

उत्तर प्रदेश में ‘यास’ को लेकर 27 जिलों में अलर्ट अगले 3 दिनों में तेज आंधी और बारिश की संभावना

Desk
3 years ago
Exit mobile version