समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को लेकर बड़ा विवाद जारी है। मुलायम और अखिलेश खेमा इस पर अपना-अपना दावा चुनाव आयोग में पेश कर चुका है। वहीं आज मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने सपा के चुनाव चिन्ह को लेकर बड़ी राहत की खबर दी है।
दस्तावेजों की चल रही जांच :
- नसीम जैदी आज दिल्ली में यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव की तारिखों की घोषणा पर प्रेस कॉफ्रेन्स कर रहे थे।
- सपा में विवाद के बीच अफवाह उड़ी थी कि चुनाव आयोग जल्द ही सपा की ‘साइकिल’ को जब्त कर लेगा।
- लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने फिलहाल इससे इंकार कर दिया है।
- उन्होंने कहा कि यह एक काल्पनिक बात है।
- फिलहाल हम दास्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
- इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
दोनों खेमे से मिले दस्तावेज :
- नसीम जैदी ने कहा कि सपा विवाद के चलते हमारे पास दो-तीन दिन से प्रत्यावेदन आ रहे हैं।
- एक प्रत्यावेदन मुलायम सिंह यादव की तरफ से आया,
- दूसरा अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव की तरफ से ने पेश किया गया है।
- उन्होंने बताया कि मंगलवार को रामगोपाल यादव ने दास्तावेज पेश किये हैं।
- आयोग निर्धारित प्रक्रिया के तहत इन दस्तावेजों की जांच करेगा।
- उन्होंने कहा कि इस संबंध में उचित निर्णय उचित समय पर लेंगे।
यह भी पढ़ें – ब्रेकिंग यूपी में चुनाव 11 फ़रवरी से, जानें कब-कब होंगे चुनाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें