2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गयी है। इनमें समाजवादी पार्टी ख़ास तौर पर बसपा के साथ मिलकर तैयारियां कर रही है। इसके अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी पदाधिकारियों संग रणनीति पर काम कर रहे हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे जहाँ पर उन्होंने बीजेपी पर हमला करने के साथ ही कई बड़े खुलासे किया हैं।
मुझे नहीं बनना पीएम :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक मीडिया चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने बसपा से गठबंधन पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बसपा के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस समझौते के लिए हमें कोई कोई कुर्बानी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 2019 में पीएम बनने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना, मुझे सिर्फ यूपी का सीएम बनना है। अखिलेश यादव ने कहा कि ममता जी ने काम किया इसीलिए वे अपने राज्य में जीती थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर मैं इस समय कुछ नहीं बोलूंगा।
बीजेपी पर बोला हमला :
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो जितना ज्यादा विजिबल होगा, उसका भाव उतना ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि दिखेंगे ही नहीं तो हमारा भाव क्या लगेगा। समाजवादी सरकार होती तो कानपुर में मेट्रो बन जाती। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी जी उद्घाटन का ही उद्घाटन करते हैं, अभी तक तो यही होता आया है कि यूपी से ही कोई प्रधानमंत्री बनता आया है। उन्होंने कहा कि हम यही चाहते हैं कि कोई नया प्रधानमंत्री बने। देश की पसंद हमारी पसंद बन जाएगी और देश को क्या मिला देश इसका आंकलन करेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि रुपया काला-सफेद नहीं होता सिर्फ लोगो का लेनदेन काला-सफेद होता है। क्या नोटंबदी से काला धन रूक गया ? मैं इतना बड़ा सपना नहीं देखता कि देश का प्रधानमंत्री बन जाऊं। पीएम बनने का सपना देखना खराब नहीं है, लेकिन कांग्रेस को उसके लिए उतनी मेहनत भी करने पड़ेगी।