समाजवादी पार्टी के नेता ने महिलों को लेकर एक विवादित बयान दिया हैं. उन्होंने महिलों के कपड़ों को रेप केस से जोड़ते हुए अजीब बात कह डाली.
सपा के महासचिव हैं रामशंकर विद्यार्थी:
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामशंकर विद्यार्थी ने महिलाओं के पहनावे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा पहने जा रहे अश्लील कपड़ों के कारण यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए महिलाओं को इस तरह के कपड़े नहीं पहनना चाहिए जिसमें अश्लीलता दिखे।
उन्होंने कहा, भगवान ने पुरुष और महिला के शरीर की बनावट ऐसी दी है कि उसी हिसाब से उनको कपड़े पहनना चाहिए जिससे अश्लीलता ना दिखे।
महिलाओं के कपड़ों को बताया रेप का कारण:
बता दें कि महिलाओं के पहनावे को लेकर इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के नेता विवादित बयान दे चुके हैं। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी बढ़ती हुई रेप की घटनाओं पर विवादित बयान दिया था।
सपा के पूर्व अध्यक्ष ने रेप के मामलों पर कहा था कि लड़के है, गलती हो जाती हैं.
उन्होंने रेप के दोषियों को फांसी की सजा न देने का पक्ष लेते हुए कहा था लड़के हैं उनसे गलतियां हो जाती हैं.
राम शंकर विद्यार्थी ने मोबाइल और इंटरनेट को भी रेप के लिए जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि नाबालिगों के हाथ में मोबाइल पर भी प्रतिबन्ध लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नाबालिग के हाथों में मोबाइल इन घटनाओं के बढ़ने का एक बड़ा कारण है.