उत्तर प्रदेश के शामली में भवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा नहर पुल पर डायल 100 पुलिस द्वारा ट्रक संचालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. जिसको uttarpradesh.org ने गंभीरता से लेते हुए शीर्षक ‘शामली :अपना ईमान बेचते हुए कैमेरे मे कैद हुआ डॉयल 100 पुलिसकर्मी!‘ के साथ प्रमुखता से चलाया था. हमारी खबर पर इस मामले में शामली एसपी ने पीआरवी कमांडर और उप कमांडर को निलंबित किया है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीओ थाना भवन को सौंप दी है.
#शामली : अपना ईमान बेचते हुए कैमेरे मे कैद हुआ यूपी 100 का पुलिसकर्मी! @up100 @shamlipolice pic.twitter.com/maa0bq3oQ2
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 8, 2017
ये था पूरा मामला-
- योगी सरकार कानून से भ्रष्टाचार खत्म करने के लाख दावे कर रही हो.
- लेकिन ये शामली पुलिस है,जो सुधरने का नाम नही ले रही है.
- ताज़ा मामला शामली के भवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा नहर पुल का है.
- जहाँ से डायल 100 पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें :लखनऊ: प्रमुख सचिव सूचना ने UP के विधायकों को पढ़ाया सोशल मीडिया का पाठ!
- जिसमें डॉयल 100 पुलिसकर्मी ट्रको से अवैध वसूली करता हुआ साफ़ दिखाई दे रहा है.
- सूचना है कि ये डॉयल 100 पुलिसकर्मी ट्रकों से ओवरलोडिंग व डाक्यूमेंट्स चैकिंग के नाम पर जमकर अवैध वसूली करता है.
- यही नही ये पुलिसकर्मी ट्रक संचालकों से 100 से लेकर 1000 रुपए तक वसूल करती है.
- ऐसे में चंद रुपए की खातिर अपना ईमान बेचते इस पुलिसकर्मी की करतूत कैमरे में कैद हुई है.
- जो की सोशल साइट पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें:मेरठ :18 जनवरी से शुरू होगा रैपिड रेल की पटरियां बनाने का काम!