Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पिता के इलाज के लिए सपा कार्यकर्ता ने माँगी मदद, अस्पताल पहुंचे सपा प्रवक्ता

sp spoke person

sp spoke person

देश भर में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच लड़ाइयां और तमाम विरोधी बयानबाजी आपने खूब देखी होगी। हालाँकि ये झगड़े सिर्फ सामाजिक और जनता के हितों को लेकर होते हैं। असल जीवन में वे सभी आपस में काफी सौहार्द के साथ व्यवहार करते हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजनीति पर मानवता उस समय भारी पड़ती दिखी, जब एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की मदद के लिए बीजेपी नेता ने हाथ बढ़ाए।

सपा कार्यकर्ता ने अखिलेश से माँगी मदद :

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रशांत यादव ने 15 नवंबर को एक ट्वीट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मदद की गुहार लगाई थी। प्रशांत ने ट्वीट में लिखा था कि अखिलेश भैया मेरे पिता कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं और वह इस समय लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। सपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते मैं आपसे मदद की उम्मीद करता हूं।

प्रशांत के इस ट्वीट के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सैयद अब्बास अली जैदी तुरंत अस्पताल पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशांत को नंबर दिया और किसी भी आवश्यकता के लिए सूचित करने की बात कही।

सपा प्रवक्ता ने दिया आश्वासन :

ट्विटर पर सपा कार्यकर्ता का ट्वीट पढ़ते ही सपा प्रवक्ता अब्बास अली ने अस्पताल पहुँचकर उनका हाल-चाल लिया। इसके साथ ही उनकी आर्थिक मदद की, आगे भी पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने वहाँ पहुचकर पीड़ित पिता से और परिवार के लोगों से मुलाकात की और कहा कि जो भी सहायता चाहिए, वो देने के लिये तैयार हैं। उनका कहना है कि ऐसी परिस्थिति में पक्ष-विपक्ष द्वारा जितना सम्भव हो सके मदद होनी चाहिए। ऐसी घटनाओ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सपा प्रवक्ता द्वारा आश्वासन मिलने के बाद प्रशांत यादव ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का शुक्रिया कहा।

Related posts

भट्ठे पर ईंट के चट्टान से टकराई नेपाल जा रही बस, कई घायल!

Sudhir Kumar
8 years ago

जनता के विश्वास के आगे नहीं टिकता अंधविश्वास- डॉ. चन्द्रमोहन

Sudhir Kumar
7 years ago

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के सामने डीएम ने किसान को दी धमकी!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version