प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से हर कोई परेशान है। विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार जनमानस की भलाई के नाम पर पीएम मोदी के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। अब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से इस बड़े मुस्लिम नेता ने पीएम मोदी के फैसले के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद कर दी है।
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने किया नोटबंदी का समर्थन :
- नोटबंदी का फैसला लागू होने के बाद से ही विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा है।
- मगर इन सबके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार के लिए एक राहत की खबर है।
- राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के नेता एम आसिफ लोहिया ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को अपना समर्थन दिया है।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा हमेशा से हमारे राजनैतिक विरोधी है।
यह भी पढ़े : सारी योजनायें अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूँ- गृहमंत्री
- मगर प्रधानमंत्री ने जो यह साहसिक कार्य किया है, वह अभी तक कोई नहीं कर पाया है।
- मैं पीएम मोदी के इस कार्य की तारीफ़ करते हुए उसे अपना पूरा समर्थन देता हूँ।
- हालांकि बड़े नोटों के बंद हो जाने से जनता को जो समस्या हो रही है, सरकार को उसका ख्याल करना चाहिए।
- सरकार को नोटों को बदलवाने के लिए जगह-जगह कैम्प, सेंटर खोल कर जनता को इसकी सुविधा देनी चाहिए।
यह भी पढ़े : वीडियो: सिपाही बनियान और गमछा बांधकर चौकी में ले रहा रिश्वत!