उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे की मौजूदा समाजवादी सरकार अपनी वापसी को सूबे में पक्का करना चाहती है।
गैर जिताऊ विधायकों का कटेगा टिकट:
- उत्तर प्रदेश में आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव के तहत सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी रणनीति बना रहे हैं।
- वहीँ सूबे की मौजूदा सरकार समाजवादी पार्टी सूबे में अपनी वापसी को पक्का करने में जुटी हुई है।
- इसके तहत पार्टी ने सूबेके विधानसभा चुनाव में गैर जिताऊ विधायकों के टिकट काटने का मन बना लिया है।
- जानकारी के मुताबिक, 2017 के चुनाव में करीब 100 विधायकों को अपने टिकट से हाथ धोना पड़ सकता है।
- वर्तमान समय में विधानसभा के 403 सदस्यों में से 229 सदस्य समाजवादी पार्टी के हैं।
- ऐसा कहा जा रहा है कि, समाजवादी पार्टी ने सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए ऐसा कर रही है।