मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीते कुछ दिनों से किसानों द्वारा अपनी मांगें मनवाने के लिए आंदोलन किया जा रहा था. परंतु बीते दिन इस आंदोलन ने भयानक रूप ले लिया था जिसमें सेना और किसानों के बीच झड़प के चलते चार किसानों को गोली लगने से उनकी मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर आज मेरठ में सपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीएम मोदी और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूँका.
ये भी पढ़ें :यमुना एक्सप्रेस-वे पर ‘बाबागिरी’ 455 एकड़ जमीन पर पतंजलि का कब्ज़ा!
पुलिस की मौजूदगी में फूँका गया पुतला-
- एमपी के मंदसौर में सेना की गोली का शिकार हुए किसानों की मौत पर आज यूपी के मेरठ में सपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
- इस मामले को लेकर सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा अतुल प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र ने मेरठ कमिश्नरी पहुंचे.
- जहाँ इन्होंने पुलिस की मौजूदगी में पीएम मोदी व् मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूँक कर विरोध जताया.
- इस दौरान मौके पर खड़ी पुलिस मुकदर्शक बनी रही.
- सपा नेता अतुल प्रधान ने विरोध के दौरान बीजेपी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें :सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गाँव, करंट से हुई थी मौत!
- साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार को किसानों की दुर्दशा का दोषी भी ठहराया.
- प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु के सैंकड़ों किसानों को बदहाली से तंगआकर दिल्ली जंतर मंतर प्रदर्शन करना पड़ा.
- वहीँ मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
- लेकिन किसानों पर मांगों को पूरा करने के बदले उनपर गोली चलवाई जा रही है.
किसानों के हित में सरकार से की गई ये मांगें-
- किसानों के समस्त ऋण माफ़ किये जाएँ.
- स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू कि जायें.
- किसानों की उपज समर्थन मूल्य से कम पर मंडियों में न खरीदी जाए.
- फसलीय कृषि ऋण की सीमा बढ़ाई जाए.
- खाद , बीज तथा कीटनाशकों की कीमत नियंत्रित रखी जाए.
ये भी पढ़ें :आडवाणी, जोशी और उमा भारती को कोर्ट से मिली ‘बड़ी राहत’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....