उत्तर प्रदेश की सत्तासीन समाजवादी पार्टी में चल रही पारिवारिक कलह अब शांत हो गई है. लेकिन इस कलह के इस ज्वालामुखी की चिंगारी अब यूपी के चंदौली में दोबारा दिखाई दे रही है. बता दें कि चंदौली के चकिया सुरक्षित विधान सभा में वर्तमान सपा विधायक व घोषित प्रत्याशी पूनम सोनकर का जबरजस्त विरोध शुरू हो गया है.
सपा कार्यकर्ताओं ने दी धमकी-
- यूपी में बीजेपी के बाद अब सपा कार्यकर्ताओं द्वारा भी अब विरोध के स्वर उठाये जा रहे हैं.
- प्रदेश के चंदौली के चकिया सुरक्षित विधान सभा में वर्तमान सपा विधायक व घोषित प्रत्याशी पूनम सोनकर का जबरजस्त विरोध शुरू हो गया है.
- पूनम सोनकर का विरोध करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने बाकायदा एक सभा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से घोषित प्रत्याशी को बदलने की मांग की है.
- यही नहीं कार्यकर्ताओं ने धमकी देते हुए यहाँ तक कहा कि अगर प्रत्याशी नहीं बदला जाता तो वो चकिया से लेकर लखनऊ तक विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- यही नही प्रत्याशी नहीं बदला तो कार्यकर्ताओं मतदान का भी बहिष्कार करेंगे.
- सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर द्वारा भी ये स्वीकार किया गया है की चकिया से घोषित प्रत्याशी को लेकर सपाइयों में नाराजगी है.
- राजभर ने कहा मैं उन्हें मनाने का मैं प्रयास करूँगा और मुझे भरोसा है की सभी लोग पार्टी का साथ देंगे.
यादव समाज विरोधी है वर्तमान विधायक-
- सपा कार्यकर्ताओं का कहना है की वर्तमान विधायक यादव समाज विरोधी है.
- उसने यादव बहुल क्षेत्रो में कोई विकास कार्य नहीं किया जबकि हमारे नेता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरे प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि पंचायत चुनाव में चकिया विधान सभा में नौ जिला पंचायत की सीट पर सपा का एक भी प्रत्यशी नहीं जीता और नाही तीन ब्लॉक प्रमुख सीट पर ही कोई सपाई जीत पाया है.
- यही नही पूरे क्षेत्र में लोग वर्तमान विधायक के क्रिया कलाप से नाराज है.
- इसलिए हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग है की घोषित प्रत्याशी पूनम सोनकर को बदले.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोगो को पूर्ण विस्वास है की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हमारी मांग जरूर मानेगे
- सपाइयों ने ये भी कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ है पर प्रत्याशी का विरोध करते है.
ये भी पढ़ें :मुकदमों का शीघ्र निपटारा होने से ही आम जनता को मिल सकेगा न्याय!