उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सुंदरीकरण के नाम पर ज़िला प्रशासन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम का लगा हुआ पत्थर कलेक्ट्रेट ऑफ़िस के बाहर तुड़वा दिया गया। इससे नाराज़ होकर सपा कार्यकर्ताओं ने वहां पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लगातार सपाई कार्यकर्ताओं द्वारा ज़िला प्रशासन से यही कहा जा रहा की अगर पत्थर हटाना ही था तो एक पत्र के माध्यम से सूचित भी किया जा सकता था। ज़िला प्रशासन से अनुरोध करने पर भी पत्थर नहीं दिखाया गया। धरने के दौरान ज़िला प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव, रजत क्रांतिकारी, विवेक यादव- राष्ट्रीय सचिव युवज़न सभा, मंदीप यादव, तोषितप्रीत आदि मौजूद रहे। दूर होने के कारण ज़िला अध्यक्ष नदीम फ़ारूक़ी द्वारा फ़ोन से ADM सदर से वार्ता की गयी।