[nextpage title=”news” ]
गृहमंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ कल 5 सितंबर को लखनऊ मेट्रो का इनॉगरेशन करेंगे. वहीँ इससे पहले समाजवादी पार्टी के युथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं (sp workers protest metro) का जश्न मनाते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमे ये लोग मेट्रो के उद्घाटन को लेकर जश्न माना रहे हैं और साथ ही हंगामा करते हुए मेट्रो में जबरन घुसने का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न (sp workers protest metro):
https://youtu.be/1e6VmrlJ5as
- बता दें कि 5 सितम्बर को बीजेपी सरकार लखनऊ में मेट्रो का उद्घाटन करेगी.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ कल 5 सितंबर को लखनऊ मेट्रो का इनॉगरेशन करेंगे.
- वहीँ इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के युथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं (sp workers protest metro) ने अवध चौराहे पर जश्न मनाकर लोगो को मिठाई बांटी.
- बता दें कि सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की फोटो बैनर लगा अपने तरीके से जश्न मनाया है.
- लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने खुसी के साथ-साथ खूब हंगामा भी मचाया है.
मेट्रो स्टेशन पर जबरन घुसे सपा कार्यकर्ता:
- बता दें कि आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर सपा कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया है.
- जी हां सपा कार्यकर्ताओं ने जबरन मेट्रो स्टेशन पर घुसने का किया प्रयास किया है.
- वहीँ मौके पर आलमबाग थाना प्रभारी ने आकर मेट्रो स्टेशन के रास्ते को बंद कराया.
जाने लखनऊ मेट्रो के निर्माण और ट्रायल रन तक का सफर:
- फरवरी 2013 में सीएम रहे अखिलेश यादव के बजट भाषण में लखनऊ मेट्रो की घोषणा हुई थी.
- शासन द्वारा 3 मई 2013 को मेट्रो सेल की यूनिट बनाई गई.
- 27 जून 2013 को 23 किमी लंबे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर का मंजूरी दे दी गई ।8 नवम्बर 2013 को शासन ने एलएमआरसी यूनिट को परमिशन दे दी.
- 25 फरवरी 2014 को मेट्रो मैन ई श्रीधरन यूपी सरकार के प्रधान सलाहकार नियुक्त हुए.
- 3 मार्च 2014 को अखिलेश यादव ने मेट्रो डिपो का शिलान्यास किया.
- 27 सितम्बर 2014 को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक निर्माण कार्य शुरू हुआ.
- 4 अक्टूबर 2016 ट्रांसपोर्ट नगर से मवईया तक ट्रैक वर्क का कार्य पूरा किया गया.
- कुल 8 स्टेशन को एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है.
- इसमें टांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं.
- मेट्रो की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन इस काम ने रफ्तार 2014 में पकड़ी.
- 3 साल में इसके ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया.
- 20 नवम्बर 2016 ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में ट्रेन का पहला सेट प्राप्त हुआ.
- 1 दिसम्बर 2016 को ट्रेन डिपो का लोकार्पण हुआ और ट्रायल रन का शुभारम्भ हुआ था.
- 90 दिन दिन-रात लखनऊ मेट्रो के हुए ट्रायल में पास होने के बाद सीआरएस की मौजूदगी में स्पीड ट्रायल भी हुआ.
- पास होने पर मेट्रो के शुभारंभ की डेट तय हुई.
- लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.
- कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
ये भी पढ़ें, लखनऊ मेट्रो के चलने से पहले 5KD vs 4VD जंग शुरू
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें